{"_id":"6858db5a3ff52b10530c173e","slug":"barmer-news-a-trailer-hit-a-tempo-full-of-passengers-three-died-police-caught-the-driver-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: सवारियों से भरे टेंपो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत, पुलिस ने चालक को धरदबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: सवारियों से भरे टेंपो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत, पुलिस ने चालक को धरदबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 10:13 AM IST
सार
कल रात नेशनल हाईवे 68 गांधव पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रेलर और टैंपो की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
सवारियों से भरे टेंपो को ट्रेलर ने मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में रविवार रात नेशनल हाईवे 68 गांधव पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब एक ट्रेलर ने सवारी से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दो लोग टेंपो में फंस गए, जबकि कुछ लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भीलवाड़ा में तीन खाद कंपनियों पर छापा, 38 हजार बैग की बिक्री पर लगाई रोक
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि पुलिस को रात करीब 9:00 बजे हादसे की सूचना मिली थी। टेंपो में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान पीपराली गांव निवासी रामाराम और लालसिंह के रूप में हुई है, जबकि दिनेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मरने वाले रामाराम और दिनेश आपस में चचेरे भाई थे। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।