{"_id":"696cd71a4d799f8be407026f","slug":"on-the-second-day-of-the-teacher-recruitment-exam-95-percent-of-candidates-appeared-examinees-shared-their-experiences-barmer-news-c-1-1-noi1403-3855359-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन 95% अभ्यर्थी शामिल, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन 95% अभ्यर्थी शामिल, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बाड़मेर ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 07:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Barmer News: बाड़मेर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक सीधी भर्ती 2025 परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले के 12 केंद्रों पर दो पारियों में हुई परीक्षा में लगभग 95% अभ्यर्थी शामिल हुए।
सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से बाड़मेर जिले में आयोजित की जा रही अध्यापक सीधी भर्ती 2025 परीक्षा का दूसरा दिन रविवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर दो पारी में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 95 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए।
पेपर का रहा नया पैटर्न
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस बार का पेपर पिछली बार की तुलना में नया पैटर्न वाला था। उन्होंने कहा कि पेपर की कठिनाई स्तर मध्यम रहा और समय प्रबंधन की चुनौती थी। कुल मिलाकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा का स्तर संतोषजनक बताया।
जिला कलेक्टर ने क्या बताया?
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय की परीक्षा प्रथम पारी में विज्ञान विषय की आयोजित हुई, जिसमें 3,264 में से 3,106 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, यानी 95.16% उपस्थिति रही। दूसरी पारी में गणित विषय की परीक्षा में 3,264 में से 3,118 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, यानी 95.53% उपस्थिति दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान ने स्कूल नेशनल हॉकी में जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में उड़ीसा को 3-2 से हराया
पुलिस रही तैनात
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Trending Videos
पेपर का रहा नया पैटर्न
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस बार का पेपर पिछली बार की तुलना में नया पैटर्न वाला था। उन्होंने कहा कि पेपर की कठिनाई स्तर मध्यम रहा और समय प्रबंधन की चुनौती थी। कुल मिलाकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा का स्तर संतोषजनक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कलेक्टर ने क्या बताया?
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय की परीक्षा प्रथम पारी में विज्ञान विषय की आयोजित हुई, जिसमें 3,264 में से 3,106 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, यानी 95.16% उपस्थिति रही। दूसरी पारी में गणित विषय की परीक्षा में 3,264 में से 3,118 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, यानी 95.53% उपस्थिति दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान ने स्कूल नेशनल हॉकी में जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में उड़ीसा को 3-2 से हराया
पुलिस रही तैनात
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।