शनिवार को बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में एक दु:खद घटना सामने आई है। यहां घर के आगे खेल रही दो मासूम बच्चियों की टांके में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घर के बाहर खेलने के दौरान हुआ हादसा
जिले की सदर थाना इलाके की मिठडाऊ गांव में शनिवार को अपने घर के आगे खेल रही एक-एक साल की दो मासूम बच्चियां अपने घर के टांके में अचानक गिर गई। परिवार के लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो उनके होश उड़ हो गए। घटना के वक्त घर में केवल दो महिलाएं थी। ऐसे में घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को टांके से बाहर निकाल। परिवार के लोग आनन-फानन में दोनों मासूम बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घर में शोक की लहर
इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: हथियार खरीदने में दलाली करने वाला सिपाही गिरफ्तार, 35 हजार में हुआ था पिस्तौल का सौदा
दादा ने पुलिस में की शिकायत
डिप्टी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मिठडाऊ गांव निवासी मोहनराम प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी दो पोतियां जिनकी उम्र करीब एक एक साल है। दोनों घर के आगे खेल रही थी और खेलते खेलते अचानक टांके में गिर गई। जिससे दोनों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने दो शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।