बाड़मेर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरे एक कंटेनर (आईसर ट्रक) को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। तस्करों ने पुलिस और आबकारी से बचने के लिए कंटेनर में हाइड्रोलिक तकनीक से एक गुप्त कंपार्टमेंट बना रखा था, जिसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। खास बात यह रही कि कंटेनर को सामान्य रूप से खोलकर देखने पर यह गुप्त खांचा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन आबकारी विभाग की सतर्कता और गहन जांच से पूरे मामले का खुलासा हो गया।
कंटेनर के अंदर छिपाया गया था डोडा पोस्त
आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान एक आईसर ट्रक को जब्त कर उसमें छिपाकर रखा गया कुल 876 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। जांच के दौरान जब कंटेनर के अंदर और बाहर से साइड का माप लिया गया तो उसमें अंतर पाया गया, जिससे गुप्त कंपार्टमेंट होने का संदेह हुआ। कंटेनर के भीतर हाइड्रोलिक जैक लगाया गया था, जिसकी मदद से छत को ऊपर उठाकर डोडा पोस्त के कट्टे छिपाए गए थे।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया ट्रक
आबकारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि सिंधरी रोड स्थित रावतसर के पास नाकाबंदी के दौरान एक आईसर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। चालक ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली।
ये भी पढ़ें:
अलवर को मिली बड़ी सौगात, देश-विदेश के बाघों से गुलजार होगा सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क
डोडा पोस्त की बाजार में कीमत लाखों में
बरामद डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। आबकारी विभाग ने ट्रक और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है। ट्रक के पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पहचान की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।