राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2025 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को बाड़मेर में सुबह 10:00 बजे से जिले के 12 केंद्रों पर शुरू हुई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी करें देखने को मिली। वही परीक्षार्थियों को केंद्र पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई है।
शनिवार को परीक्षा के पहले दिन आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान 98.10 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। आज रविवार को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गई है जो की दोपहर के 12:30 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर के 3:00 से लेकर शायद 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा समन्वयक राजेन्द्रसिंह चांदावत ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से बाड़मेर जिले में रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पारी में उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज दो पारी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। रविवार को विज्ञान एवं गणित, द्वितीय पारी में सामाजिक अध्ययन, 19 जनवरी को प्रथम पारी में अंग्रेजी, द्वितीय पार में हिन्दी, 20 जनवरी को प्रथम पारी एवं द्वितीय पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा के दौरान सुरक्षा, परिवहन, बिजली, चिकित्सा समेत समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
पढे़ं: हिरण और तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा; चार आरोपी हिरासत में
परीक्षा आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम
जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसमें नोडल अधिकारी पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य को बनाया गया है। जबकि सहायक समन्वयक अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी को बनाया गया है। प्रत्येक छह परीक्षा केन्द्रों के लिए सर्तकता दल बनाए गए है। इसमें आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल प्रभारी बनाते हुए आरपीएस एवं राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को शामिल किया गया है। इसके अलावा उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, केन्द्रवार आतंरिक सतर्कता दल गठित किए गए है।