{"_id":"688442f51555a25e800d1ed0","slug":"shiv-mla-ravindra-singh-bhati-raised-the-demand-for-repair-of-dilapidated-schools-barmer-news-c-1-1-noi1403-3210714-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barmer News: झालावाड़ हादसे के बाद शिव विधायक ने उठाई स्कूलों के मरम्मत की मांग, शिक्षामंत्री को लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: झालावाड़ हादसे के बाद शिव विधायक ने उठाई स्कूलों के मरम्मत की मांग, शिक्षामंत्री को लिखा पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर
Published by: बाड़मेर ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शिक्षामंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र के साथ अपने क्षेत्र के जर्जर स्कूलों की सूची संलग्न करते हुए उन्होंने इनकी शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत ढहने से हुए बाद प्रदेश में सरकारी स्कूल भवनों के हालातों पर सवाल उठने लगे हैं। बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने झालावाड़ स्कूल हादसे पर दुःख जताते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर जर्जर स्कूलों की मरम्मत की मांग उठाई है।
शिव विधायक्र भाटी ने शिक्षा मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि पिपलोदी गांव में विद्यालय भवन के ढहने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसलिए राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में जर्जर भवनों की रिपेयरिंग की नितांत आवश्यकता है। भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं, जिनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘बच्चे कहते रहे कि छत गिर रही, पर मैडम ने लगा दी कुंडी’, झालावाड़ हादसे में खुलासा
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में समग्र शिक्षा बाड़मेर को 6 जून 2025 को पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने शिव के 155 सरकारी स्कूल के जर्जर भवनों के की सूची पत्र में संलग्न की है। भाटी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य कई विद्यालयों के भवन भी अत्यंत पुराने होने के कारण जर्जर अवस्था में हैं, जिनकी सूची शीघ्र ही प्रेषित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री से अविलंब जर्जर स्कूलों की मरम्मत करवाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है और सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत को उजागर किया है। यह हादसा उन लाखों बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है जो रोजाना खस्ताहाल भवनों में पढ़ने-पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिव के हालातों का जिक्र करते हुए बताया कि सैकड़ों विद्यालयों के भवन पुराने और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।

Trending Videos
शिव विधायक्र भाटी ने शिक्षा मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि पिपलोदी गांव में विद्यालय भवन के ढहने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसलिए राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में जर्जर भवनों की रिपेयरिंग की नितांत आवश्यकता है। भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं, जिनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ‘बच्चे कहते रहे कि छत गिर रही, पर मैडम ने लगा दी कुंडी’, झालावाड़ हादसे में खुलासा
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्व में समग्र शिक्षा बाड़मेर को 6 जून 2025 को पत्र भेजकर अवगत करवाया जा चुका है। उन्होंने शिव के 155 सरकारी स्कूल के जर्जर भवनों के की सूची पत्र में संलग्न की है। भाटी ने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य कई विद्यालयों के भवन भी अत्यंत पुराने होने के कारण जर्जर अवस्था में हैं, जिनकी सूची शीघ्र ही प्रेषित की जाएगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री से अविलंब जर्जर स्कूलों की मरम्मत करवाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है और सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत को उजागर किया है। यह हादसा उन लाखों बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है जो रोजाना खस्ताहाल भवनों में पढ़ने-पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शिव के हालातों का जिक्र करते हुए बताया कि सैकड़ों विद्यालयों के भवन पुराने और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा