{"_id":"639ab6a059e93a202726eb14","slug":"bharat-jodo-yatra-second-day-of-journey-in-dausa-passing-through-lalsot-will-reach-didwana-dialogue-with-farm","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharat Jodo Yatra: दौसा में यात्रा का दूसरा दिन, लालसोट से गुजरते हुए डीडवाना पहुंचेगी, किसानों से संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharat Jodo Yatra: दौसा में यात्रा का दूसरा दिन, लालसोट से गुजरते हुए डीडवाना पहुंचेगी, किसानों से संवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Thu, 15 Dec 2022 11:25 AM IST
सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज ग्यारहवें दिन सुबह छह बजे दौसा जिले में लालसोट के गोलिया गांव से शुरू हुई। यात्रा का आज 99वां दिन है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित लोगों में इसके प्रति जबरदस्त उत्साह है।
विज्ञापन
दौसा में यात्रा शुरू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार सुबह लालसोट विधानसभा क्षेत्र के गोलिया गांव से शुरू हुई। यात्रा में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुरजिंदर सिंह रंधावा और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा समेत कई नेता कदमताल करते चल रहे हैं।
Trending Videos
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Golya, Rajasthan. https://t.co/ThlqsLftaw
— Congress (@INCIndia) December 15, 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रा लालसोट शहर के बीच से गुजरते हुए 14 किलोमीटर चलकर डीडवाना स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी लंच व किसानों के साथ संवाद करेंगे। इसी दौरान डीडवाना एग्रीकल्चर कॉलेज के पास लंच के दौरान राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश मीडिया से भी बात करेंगे।
हर रोज लोग घरों से निकल रहे हैं, सड़कों पर उतर रहे हैं- भारत को जोड़ना जो है।#BharatJodoYatra पूरे जोश, उत्साह, उमंग के साथ आगे बढ़ रही है। pic.twitter.com/pBgKyZPlkb
— Congress (@INCIndia) December 15, 2022
इसके बाद यात्रा दोपहर बाद 3.30 पर सलेमपुरा गांव से फिर शुरू होगी, जो कि नौ किलोमीटर चलकर दौसा रूट पर नयावास बस स्टैंड से लालसोट विधानसभा क्षेत्र से निकलकर दौसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसके बाद नांगल राजवतान के मीणा हाईकोर्ट में रात्रि विश्राम होगा।