{"_id":"6926baa73991724d9e08697b","slug":"balotra-news-students-of-kasturba-gandhi-hostel-accuse-the-warden-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balotra News: रोते हुए छात्रावास से बाहर निकली छात्राएं, लोगों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजे, मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balotra News: रोते हुए छात्रावास से बाहर निकली छात्राएं, लोगों ने वीडियो बनाकर प्रशासन को भेजे, मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालोतरा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:12 PM IST
सार
छात्राओं के रोते-बिलखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। तनाव के बीच दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी और उन्हें सीएचसी में भर्ती करवाया गया।
विज्ञापन
रोते हुए छात्राएं। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
सिणधरी उपखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में उस वक्त हंगामा हो गया, जब छात्राओं ने वार्डन, उसकी बहन और एक सुरक्षा गार्ड पर मारपीट तथा प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया गया। घटना के बाद छात्रावास और विद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही।
Trending Videos
छात्रावास में अचानक कई छात्राएं रोते हुए, घबराईं हुई हालत में हॉस्टल से बाहर निकल आईं। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने कुछ छात्राओं के मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्ड कर जुड़े अधिकारियों को भेजा। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फैल गया और वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्डन, उसकी बहन और सुरक्षा गार्ड समय पर भोजन नहीं देते। छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करते हैं और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। छात्राओं का कहना है कि वार्डन का व्यवहार बहुत दिनों से परेशान कर रहा था, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने हद पार कर दी।
ये भी पढ़ें- कोबरा के सिर पर लगे 80 टांके ...और बच गई जान, क्यों सांप को बचाने एकजुट हुए लोग? जानें पूरा मामला
ये है मामला
छात्राएं बीटीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हैं। स्कूल के प्रिंसिपल सतपाल का हाल ही में स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके विरोध में छात्राओं ने सोमवार को ही एसडीएम सिणधरी को एक ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि सतपाल के स्थानांतरण को निरस्त किया जाए। छात्राओं का आरोप है कि ज्ञापन देने की बात सामने आते ही वार्डन नाराज हुईं और उसी शाम मारपीट की घटना हुई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सतपाल को सोमवार को ही रिलीव किया गया है।
अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही एसडीएम सिणधरी, जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम और स्थानीय पुलिस की टीम छात्रावास पर पहुंची। अधिकारियों ने मौजूद छात्राओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और सभी को वापस हॉस्टल में भेजने का आग्रह किया। घटना के तनाव के कारण दो छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें स्थानीय सीएचसी सिणधरी में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया गया चिकित्सीय रिपोर्ट के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वार्डन सुगनी देवी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि 50-60 छात्राओं को केवल दो लोगों द्वारा पीटा जाना सम्भव नहीं है। उनका यह भी कहना था कि आरोप पूरी तरह से निराधार और योजनाबद्ध तरीके से लगाए गए हैं।