सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Woman Dies by Suicide Over Dowry Harassment, Husband and In-laws Booked for Murder

Dausa News: दहेज की मांग से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति और ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 26 Nov 2025 05:05 PM IST
सार

दहेज में कार और पांच लाख नकद की मांग कर रहे ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने अपने पीहर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

विज्ञापन
Dausa News: Woman Dies by Suicide Over Dowry Harassment, Husband and In-laws Booked for Murder
दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के लालसोट में रामगढ़ पचवारा थानांतर्गत सिंदोली गांव में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर अपने पीहर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
Trending Videos


पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
एफएसएल और एमआईयू टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच लालसोट डिप्टी एसपी दिलीप मीणा कर रहे हैं।

सिंदोली निवासी बनवारीलाल मीणा ने रामगढ़ पचवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन नारंगी मीणा की शादी 22 मई 2022 को रवि मीणा (निवासी सोनड) से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद पति रवि मीणा, सास लाली देवी और तीन ननदें नारंगी को दहेज में फोर-व्हीलर और 5 लाख रुपए नकद लाने के लिए परेशान करने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों ने कई बार रिश्तेदारों को साथ लेकर ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की पर हर बार थोड़े दिन ठीक रहने के बाद फिर विवाद शुरू हो जाता था।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: दौसा में सड़क हादसा, बाइक सवार दो छात्रों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

परिजनों के अनुसार नारंगी पढ़ाई में होशियार थी और शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखना चाहती थी ताकि सरकारी नौकरी हासिल कर सके लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे आगे पढ़ने से रोक दिया। नारंगी ने इस बारे में कई बार अपने परिवार को बताया था।

करीब 10 दिन पहले पति और ससुराल वालों ने नारंगी के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। पीहर पक्ष ने गांव में सामाजिक स्तर पर बैठक बुलाकर समझाइश भी दी लेकिन ससुराल पक्ष ने कोई बात नहीं मानी।

25 नवंबर को नारंगी का पति रवि मीणा मायके पहुंचा और एक बार फिर दहेज की मांग को लेकर मारपीट व गाली-गलौज की। इससे आहत होकर नारंगी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने बताया कि पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed