सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Rajasthan News: Dausa RTO suspended in VIP number allocation scam, FIR being prepared against guilty personnel

Rajasthan News: VIP नंबर आवंटन घोटाला मामले में दौसा RTO निलंबित, दोषी कार्मिकों पर चल रही FIR की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Tue, 25 Nov 2025 03:50 PM IST
सार

Dausa News: दौसा में वीआईपी और सात अंकों वाले पुराने वाहन नंबरों के गलत आवंटन में सामने आई अनियमितताओं के बाद RTO जगदीश अमरावत निलंबित किए गए। विभागीय जांच में कर्मचारियों की मिलीभगत की पुष्टि हुई है और दोषी कार्मिकों पर FIR की तैयारी चल रही है।
 

विज्ञापन
Rajasthan News: Dausa RTO suspended in VIP number allocation scam, FIR being prepared against guilty personnel
VIP नंबर आवंटन घोटाला मामले में दौसा RTO निलंबित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा क्षेत्र में वाहनों को वीआईपी और सात अंकों वाले पुराने नंबरों के आवंटन में बड़े स्तर पर हुई अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (RTO) जगदीश अमरावत को निलंबित कर उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है। कई वाहन स्वामियों ने विभाग में शिकायत दी थी कि अस्तित्वहीन पुराने वाहनों के नंबर नए वाहनों को आवंटित किए जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में अनियमितताएं सही पाई गईं और कर्मचारियों की मिलीभगत का भी संकेत मिला, जिसके बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

Trending Videos

 
अस्तित्वहीन वाहनों के नाम पर जारी हुए सात अंकों के पुराने नंबर
जानकारी के अनुसार, दौसा RTO दफ्तर से संबद्ध सवाई माधोपुर जिले में पुराने सात अंकों वाले नंबरों का आवंटन नए वाहनों को किया जा रहा था। वह भी ऐसे वाहनों के नाम पर, जिनका कोई रिकॉर्ड या अस्तित्व ही नहीं था। नंबरों के बैकलॉग में गड़बड़ी के कई मामले मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आवंटन प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हुईं। इन शिकायतों को लेकर विभाग ने RTO सवाई माधोपुर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आरटीओ जगदीश अमरावत ने निर्धारित समय में रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की। रिपोर्ट न भेजने को विभाग ने गंभीर लापरवाही माना और मामले को तत्काल संज्ञान में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
विभागीय जांच में मिली कर्मचारियों की भूमिका की पुष्टि
अपर आयुक्त रेणु खंडेलवाल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह उजागर हुआ कि नंबर आवंटन प्रक्रिया में विभाग के कई कर्मचारियों की मिलीभगत रही है। बिना अस्तित्व वाले वाहनों के नाम पर नंबर जारी कर इन्हें अन्य गाड़ियों पर आवंटित किया गया, जिससे विभाग को आर्थिक और प्रशासनिक नुकसान हुआ। रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि गड़बड़ी किसी एक स्तर पर नहीं, बल्कि सामूहिक कार्यप्रणाली का हिस्सा रही है।

दौसा गड़बड़ी के मामले में आर टी ओ निलंबित
 
अमरावत को निलंबित कर जयपुर किया मुख्यालय
नंबर आवंटन में अनियमितता और रिपोर्ट न देने जैसी लापरवाही को देखते हुए अमरावत को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में वे अपनी उपस्थिति जयपुर मुख्यालय में देंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, निदेशालय द्वारा बार-बार मांगी गई जांच रिपोर्ट उपलब्ध न कराने को गंभीर प्रशासनिक चूक माना गया है। मंत्रालय को भेजी गई अनुशंसा के आधार पर RTO के विरुद्ध यह कड़ी कार्रवाई की गई।
 
कार्मिकों पर होगी FIR, बड़े स्तर पर जांच की तैयारी
मामले में मिलीभगत के संकेत मिलने के बाद परिवहन विभाग अब व्यापक स्तर पर जिम्मेदारियां तय करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। निर्देश जारी किए गए हैं कि इस अनियमितता में शामिल कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर कई और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़ें- Train Status: आगामी 27 और 28 नवंबर को रेल यातायात रहेगा बाधित, विभिन्न ट्रेनें रद्द; जानें शेड्यूल
 
विभाग के अनुसार, सात अंकों वाले पुराने नंबरों के आवंटन में यह अब तक की सबसे गंभीर अनियमितता मानी जा रही है, जिसे सुधारने तथा आगे ऐसी गड़बड़ी रोकने के लिए कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed