{"_id":"6922a40b113423e7fc0bdb7f","slug":"mahwa-police-arrested-history-sheeter-deepak-gurjar-action-taken-in-a-one-year-old-kidnapping-and-robbery-case-arrested-from-bandikui-jail-dausa-news-c-1-1-noi1437-3660131-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: हिस्ट्रीशीटर दीपक गुर्जर प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अपहरण और लूट के मामले में कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: हिस्ट्रीशीटर दीपक गुर्जर प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार, अपहरण और लूट के मामले में कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sun, 23 Nov 2025 01:15 PM IST
सार
यह मामला समलेटी निवासी रिंकू मीणा के अपहरण और लूट से जुड़ा है, जिसमें पहले ही चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दीपक गुर्जर के खिलाफ जयपुर सहित कई थानों में लूट, अपहरण, डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले की महवा थाना पुलिस ने शनिवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक गुर्जर को गिरफ्तार किया है। उसे बांदीकुई कारागार से प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया। यह गिरफ्तारी एक साल पुराने लूट, अपहरण और डकैती के मामले में हुई है।
महुआ थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया-एक साल पूर्व समलेटी निवासी रिंकू मीणा का जीप में डालकर अपहरण किया गया था। उसके साथ लूट की वारदात भी हुई थी। इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक गुर्जर इस मामले का मुख्य आरोपी था। उसे बांदीकुई कारागार से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- डिवाइडर तोड़कर आई थार ने श्रद्धालुओं की इको को मारी टक्कर, दो की मौत, 8 घायल
गिरफ्तार बदमाश दीपक गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें जवाहर सर्किल जयपुर, महेश नगर थाना जयपुर, मंडावर, महुआ, टोडाभीम, बालाजी, बांदीकुई सहित अन्य स्थानों पर लूट, अपहरण, डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
Trending Videos
महुआ थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया-एक साल पूर्व समलेटी निवासी रिंकू मीणा का जीप में डालकर अपहरण किया गया था। उसके साथ लूट की वारदात भी हुई थी। इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक गुर्जर इस मामले का मुख्य आरोपी था। उसे बांदीकुई कारागार से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- डिवाइडर तोड़कर आई थार ने श्रद्धालुओं की इको को मारी टक्कर, दो की मौत, 8 घायल
गिरफ्तार बदमाश दीपक गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें जवाहर सर्किल जयपुर, महेश नगर थाना जयपुर, मंडावर, महुआ, टोडाभीम, बालाजी, बांदीकुई सहित अन्य स्थानों पर लूट, अपहरण, डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।