Dausa News: गीजगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, भारी पुलिस बल रहा तैनात; अटल-प्रगति पथ को मिलेगी रफ्तार
Dausa Crime: गीजगढ़ में अटल प्रगति पथ निर्माण को रोक रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया। 3.70 करोड़ की लागत वाली सड़क परियोजना दो महीने से रुकी थी। कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य के तेजी से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
विस्तार
दौसा जिले के गीजगढ़ कस्बे में सिकंदरा-गंगापुर मेगा हाईवे से जयसिंहपुरा-पाटन मार्ग पर बन रहे अटल प्रगति पथ को अवैध अतिक्रमण की वजह से दो महीने से बाधित चल रहे निर्माण कार्य को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दोबारा शुरू करवा दिया। बस स्टैंड से आगे सड़क किनारे बने कच्चे–पक्के अतिक्रमण को शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों को पीछे हटना पड़ा।
सड़क चौड़ीकरण पर 3.70 करोड़ की लागत, अतिक्रमण ने रोक दी थी प्रगति
करीब 3.70 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुए सड़क चौड़ीकरण कार्य को अवैध कब्जों ने बाधित कर दिया था। सड़क संकरी होने से यातायात प्रभावित हो रहा था और ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य बंद रहने से जनप्रतिनिधियों और आम लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी, जिसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई गई थी।
तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दिनभर चला अभियान
प्रशासन ने व्यापक तैयारी के साथ क्षेत्र में कार्रवाई की। तहसीलदार हेमेंद्र मीना, पीडब्ल्यूडी एईएन महावीर सिंह, सिकंदरा थाना प्रभारी अशोक चौधरी, चौकी प्रभारी फूलचंद और चंद्रपाल सिंह सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। तीन जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में बने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के बाद सड़क का किनारा पूरी तरह साफ हो गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सरकारी योजनाओं में करोड़ों की ठगी उजागर, ई-मित्र संचालक गिरफ्तार, मास्टरमाइंड विक्रम से जुड़े तार
निर्माण कार्य में तेजी की उम्मीद, यातायात में मिलेगी राहत
अतिक्रमण हटने के बाद अब अटल प्रगति पथ के निर्माण व चौड़ीकरण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि सड़क के चौड़ा होने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि कस्बे में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.