Rajasthan News: दौसा में सड़क हादसा, बाइक सवार दो छात्रों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
दौसा जिले के गीजगढ़ इलाके में कालाखो-अंबाड़ी सड़क मार्ग पर सोमवार देर शाम बाइक सवार तीन युवकों का हादसा हुआ। इसमें रोहित महावर और नितिन किराड़ की मौके पर या उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक महेंद्र महावर गंभीर रूप से घायल है।
विस्तार
दौसा जिले के गीजगढ़ इलाके में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और मातम का माहौल व्याप्त है। हेड कांस्टेबल सुगन सिंह ने बताया कि कालाखो गांव से तीन युवक बाइक पर सवार होकर अंबाड़ी की ओर जा रहे थे। ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन के पास अचानक बाइक के सामने सियार आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया
हादसे में रोहित महावर, निवासी पीचूपाड़ा कलां, ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं नितिन किराड़ (19), निवासी कालाखो अंबाड़ी, ने जयपुर में मंगलवार सुबह उपचार के दौरान अपनी जान गंवा दी। तीसरे युवक महेंद्र महावर का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रोहित महावर दो बहनों का इकलौता भाई था और कालाखो अंबाड़ी में मामा के घर रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। नितिन किराड़ बीए का छात्र था और उसके दो भाई व एक बहन है।