सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News: Parents upset over indefinite strike by school auto-van drivers

Udaipur News: स्कूली ऑटो-वैन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बच्चों की पढ़ाई पर असर, अभिभावक परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Wed, 26 Nov 2025 11:21 AM IST
सार

वाहन चालकों का कहना है कि उन्हें स्कूल बाल वाहिनी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया, जिससे उनका रोजगार संकट में पड़ जाएगा। यूनियनों ने साफ किया है कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, हड़ताल जारी रहेगी।

विज्ञापन
Udaipur News: Parents upset over indefinite strike by school auto-van drivers
स्कूल वाहन। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उदयपुर में स्कूली वाहन और ऑटो की हड़ताल का शहर में खासा असर नजर आ रहा है। हड़ताल के चलते अभिभावक अपने बच्चों को खुद के वाहन से छोड़ते दिखे, तो कई बच्चों ने वाहन नहीं होने के चलते स्कूल अवकाश रखा। हड़ताल कितने दिन जारी रहेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन स्कूल वैन और ऑटो की इस हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई पर असर जरूर पड़ेगा।
Trending Videos


बता दें कि कुछ दिनों से शहर में स्कूली बच्चों के ऑटो और वैन चालकों पर की जा रही चालानी कार्रवाई से वाहन चालकों में नाराजगी है। इसके चलते बुधवार काे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई। बीती शाम को उदयपुर के सुखाड़िया सर्कल पर मेवाड़ ऑटो यूनियन, इंडियन ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक यूनियन, लेक सिटी ऑटो यूनियन, एकता ऑटो चालक यूनियन और उदयपुर ऑटो टैक्सी यूनियन और उदयपुर बाल वाहिनी संघर्ष समिति की बैठक हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- आईपीएस पी.डी. नित्या ने संभाला डीसीपी ईस्ट का पदभार, बताया कौन से मुद्दे होंगे प्राथमिक

बैठक में निर्णय लिया गया कि उदयपुर में स्कूली वैन और ऑटो चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। बताया गया कि चालान की यह कार्रवाई इसलिए की जा रही कि केवल बाल वाहिनियां ही स्कूली बच्चों को ला सकती हैं, जबकि ऑटो और वैन चालकों का कहना है कि वे कई वर्षों से इस काम से जुड़े हैं, ऐसे में उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। ऐसे में आज उदयपुर के सभी स्कूलों के ऑटो और वेन ड्राइवर बच्चों को सेवा नहीं दे पाएंगे। यह हड़ताल तब तक रहेगी जब तक स्कूली वाहनों के साथ न्याय नहीं हो जाता, ऑटो व वैन चालकों का कहना है कि हमें स्कूल बाल वाहिनी की श्रेणी में नहीं रखा गया है, जबकि वर्षों से हम यह काम कर रहे हैं, ऐसे में हमारे सामने रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed