{"_id":"673db4f2d88933d29106a2fd","slug":"bharatpur-news-4-students-died-in-collision-with-a-speeding-bus-accident-occurred-while-trying-to-overtake-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से चार छात्रों की मौत, ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News : तेज रफ्तार बस की टक्कर से चार छात्रों की मौत, ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 20 Nov 2024 03:37 PM IST
सार
बाइक पर सवार होकर मथुरा में अपने कॉलेज जा रहे जिले के बयाना तहसील के चार छात्रों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब भरतपुर जिले के बयाना तहसील के चार छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर मथुरा स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे।
Trending Videos
चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर के विद्यार्थी थे और कॉलेज जा रहे थे। हादसा जाजम पट्टी पुलिस चौकी से करीब 800 मीटर आगे हुआ। जब छात्रों की बाइक ने आगे चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथा छात्र रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल रामकेश को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन गहरे सदमे में आ गए।
सड़क सुरक्षा का संदेश
यह हादसा यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित करता है। वाहन चलाते समय ओवर टेकिंग और तेज रफ्तार जैसे खतरनाक व्यवहार अक्सर जानलेवा साबित होते हैं।
मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए।