{"_id":"68d0b1b061af8e036905f7b2","slug":"bharatpur-news-late-night-chaos-at-moti-mahal-three-youths-tried-to-hoist-royal-flag-fled-as-police-arrived-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: मोतीमहल में देर रात हंगामा, रियासतकालीन झंडा लगाने घुसे तीन युवक, पुलिस देखते ही फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: मोतीमहल में देर रात हंगामा, रियासतकालीन झंडा लगाने घुसे तीन युवक, पुलिस देखते ही फरार
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 22 Sep 2025 07:49 AM IST
सार
कल देर रात कुछ युवकों ने मोतीमहल में रियासतकालीन झंडा फहराने की कोशिश की लेकिन पुलिस के आते ही आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।
विज्ञापन
मोतीमहल, भरतपुर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोतीमहल झंडा विवाद में देर रात नया मोड़ सामने आया। रविवार रात एक कार में सवार तीन युवक मोतीमहल पहुंचे और मुख्य सदर गेट तोड़कर रियासतकालीन झंडा लगाने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
Trending Videos
घटना के दौरान युवकों ने महल में प्रवेश करते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लाइव भी किया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक की पहचान मनुदेव सिनसिनी के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार दिनभर महल पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा लेकिन रात में सुरक्षा हटते ही युवक मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब है कि मोतीमहल में रियासतकालीन झंडा हटाने और राष्ट्रीय ध्वज लगाने को लेकर भरतपुर में पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल है, जिसके चलते दिन में महल पुलिस छावनी में तब्दील रहता है। कल देर रात हुई इस घटना ने विवाद को और भी तूल दे दिया है।