{"_id":"670aba588ebd283c87063947","slug":"bharatpur-news-two-youths-died-tragically-after-drowning-in-gambhir-river-2024-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: गंभीर नदी में डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: गंभीर नदी में डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 12 Oct 2024 11:35 PM IST
सार
भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में दशहरे के दिन गंभीर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। 22 वर्षीय पवन ने 20 वर्षीय दुर्गा प्रसाद को डूबता देखा और उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। दुर्भाग्यवश, दोनों को तैरना नहीं आता था और वे डूबने लगे।
विज्ञापन
दुर्गा प्रसाद और पवन का फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में दशहरे के दिन गंभीर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक को गंभीर नदी में डूबता हुआ देख दूसरा युवक गंभीर नदी में कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आता था। दोनों युवक डूबने लगे। आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब 30 मिनट दोनों को निकाला गया।
Trending Videos
मृतक पवन निवासी नगला जसवंत गांव थाना रूपवास के पिता ललित ने बताया कि देवरी गांव के पास गंभीर नदी जा रही है। गांव का एक युवक दुर्गा प्रसाद (20) गंभीर नदी के पास भैंस चरा रहा था। उसकी भैंस पानी में चली गई। दुर्गा प्रसाद भैंस को पानी से निकालने गंभीर नदी में उतरा। तभी वह नदी में डूबने लगा और, बचाने के लिए जोरों से चिल्लाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी पवन (22) जो खेत पर काम कर रहा था उसने दुर्गा प्रसाद को डूबते हुए देखा। जिसके बड़ा पवन दुर्गा प्रसाद को बचाने के लिए गंभीर नदी में कूद गया। दोनों युवकों को तैरना नहीं आता था। अचानक वह गंभीर नदी में डूबने लगे और बचाने के लिए जोरों से चिल्लाने लगे। खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों युवक डूब चुके थे।
लोगों ने दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों को करीब 30 मिनट बाद नदी से निकाला गया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों के लिए सौंप दिया है।