{"_id":"66b631be80e2f96d6f0616f2","slug":"bharatpur-two-people-detained-for-threatening-the-prime-minister-on-social-media-ib-team-reached-mewat-2024-08-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur: प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में दो लोग हिरासत में, आईबी टीम मेवात पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur: प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में दो लोग हिरासत में, आईबी टीम मेवात पहुंची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Fri, 09 Aug 2024 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री को धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में मेवात के पहाड़ी थाने पहुंची आईबी टीम ने दो लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है। दोनों आरोपी साइबर ठगी के काम में लिप्त हैं। इनके पास से जब्त किए गए मोबाइल में साइबर ठगी से संबंधित डाटा मिला है।

नरेंद्र मोदी
- फोटो : एएनआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने के मामले में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम शुक्रवार को डीग जिले के पहाड़ी थाना पहुंची। टीम ने तड़के पहाड़ी थाना इलाके के दहाना गांव में दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा है। युवकों को डिटेन करने के बाद अब आईबी टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गृह विभाग समेत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और आरोपी की तलाश में जुट गईं, जिस फोन नंबर से धमकी दी गई थी, उसने डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव दहाना में किसी से संपर्क किया था।
डीग पुलिस और आईबी की टीम ने आज सुबह दहाना गांव में दबिश देकर राहुल और साकिर नाम के आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि ये दोनों साइबर ठगी करते हैं। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से 13 फर्जी सिम मिले हैं। साथ ही आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल में साइबर ठगी करने का डाटा भी मिला है। आरोपी हथियार बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। फिलहाल पहाड़ी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस मेवात में लगातार दे रही है दबिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में डीग जिला पुलिस और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम कई दिनों से मेवात इलाके में संदिग्धों के यहां दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस ने करीब 19 संदिग्धों को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके अलावा 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जिस व्यक्ति ने पीएम को धमकी दी थी, उसने हथियार खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि राहुल और साकिर हथियार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन साइट चलाते हैं, ऐसा वे ठगी करने के लिए करते हैं। एक आरोपी ने अपना मोबाइल पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इससे पुलिस और जांच एजेंसी को जांच में दिक्कत आ रही है।
मकान तोड़ने से हो सकती है नाराजगी
पुलिस सूत्रों के मुबातिक राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें साइबर अपराधियों के मकान तोड़े गए हैं। हो सकता है इससे नाराज साइबर अपराधी ने इंस्टाग्राम से प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी हो। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सीओ गिर्राज मीणा ने बताया कि टीम ने राहुल और साकिर को डिटेन कर पूछताछ की है लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि किसी मानसिक रूप से विमंदित व्यक्ति ने पीएम को धमकी देने जैसा कृत्य किया है। शुक्रवार को पूछताछ के बाद आईबी की तीन सदस्यीय टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गृह विभाग समेत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और आरोपी की तलाश में जुट गईं, जिस फोन नंबर से धमकी दी गई थी, उसने डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव दहाना में किसी से संपर्क किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीग पुलिस और आईबी की टीम ने आज सुबह दहाना गांव में दबिश देकर राहुल और साकिर नाम के आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि ये दोनों साइबर ठगी करते हैं। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से 13 फर्जी सिम मिले हैं। साथ ही आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल में साइबर ठगी करने का डाटा भी मिला है। आरोपी हथियार बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करते थे। फिलहाल पहाड़ी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस मेवात में लगातार दे रही है दबिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में डीग जिला पुलिस और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम कई दिनों से मेवात इलाके में संदिग्धों के यहां दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस ने करीब 19 संदिग्धों को 3 दिन पहले गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। इसके अलावा 6 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जिस व्यक्ति ने पीएम को धमकी दी थी, उसने हथियार खरीदने के लिए ऑनलाइन साइट से संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि राहुल और साकिर हथियार बेचने का झांसा देकर ऑनलाइन साइट चलाते हैं, ऐसा वे ठगी करने के लिए करते हैं। एक आरोपी ने अपना मोबाइल पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इससे पुलिस और जांच एजेंसी को जांच में दिक्कत आ रही है।
मकान तोड़ने से हो सकती है नाराजगी
पुलिस सूत्रों के मुबातिक राजस्थान के मेवात इलाके में पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें साइबर अपराधियों के मकान तोड़े गए हैं। हो सकता है इससे नाराज साइबर अपराधी ने इंस्टाग्राम से प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी हो। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और प्रधानमंत्री को धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सीओ गिर्राज मीणा ने बताया कि टीम ने राहुल और साकिर को डिटेन कर पूछताछ की है लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस को ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि किसी मानसिक रूप से विमंदित व्यक्ति ने पीएम को धमकी देने जैसा कृत्य किया है। शुक्रवार को पूछताछ के बाद आईबी की तीन सदस्यीय टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।