सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bharatpur News ›   Hospital Worker Dies of Electrocution in Bharatpur's Jindal Hospital

Rajasthan News: भरतपुर में जिंदल अस्पताल के कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर Published by: भरतपुर ब्यूरो Updated Thu, 19 Jun 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार

भरतपुर के जिंदल अस्पताल में मजदूरी कर रहे कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत जारी है।

Hospital Worker Dies of Electrocution in Bharatpur's Jindal Hospital
अस्पताल में हंगामा करते परिजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भरतपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिंदल अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशन के रूप में हुई है, जो पिछले 5 वर्षों से अस्पताल में मजदूरी का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रोशन के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। फिलहाल, मृतक के परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता चल रही है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान को जल्द मिले पानी का हक
विज्ञापन
विज्ञापन


परिजनों ने बताया कि रोशन आठ बहनों में इकलौता भाई था। उसकी छह बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दो अभी कुंवारी हैं। रोशन खुद भी शादीशुदा था। उसके दो बेटे और एक बेटी भी हैं। वह घर में इकलौटा कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार का सहारा चला गया है। उनके सामने जीवन यापन का भी संकट खड़ा हो गया। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून की जोरदार दस्तक, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

परिजनों के अनुसार, उन्हें अस्पताल से फोन आया था कि रोशन को करंट लग गया है। पत्नी फूलवती और अन्य परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें रोशन की मौत की जानकारी मिली। खबर फैलते ही कॉलोनी के अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत जारी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed