{"_id":"686c95d35fc909d881077096","slug":"bharatpur-news-father-puts-daughter-s-life-at-risk-for-reel-makes-her-stand-on-baretha-dam-railing-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: रील के चक्कर में दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, पिता ने बेटी को बरेठा बांध की रैलिंग पर उतारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: रील के चक्कर में दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, पिता ने बेटी को बरेठा बांध की रैलिंग पर उतारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
जिले के बरेठा बांध पर रील बनाने के चक्कर में एक पिता ने अपनी मासूम बेटी को बांध की रेलिंग पार कर खतरनाक स्थान पर बैठा दिया। मां ने भी उसे रोकने की बजाय प्रोत्साहित ही किया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रील बनाने की होड़ में लोग न सिर्फ अपनी बल्कि अपनों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। खासकर बारिश के मौसम में झरनों, बांधों और जलाशयों के किनारे रील बनाना जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन अफसोस की बात है कि लोग इन खतरों को नजरअंदाज कर सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के पीछे भाग रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के बरेठा बांध से ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बेटी को बांध की रेलिंग पार कर एंगल पर उतार दिया और फिर गेज बॉक्स पर बैठाकर उसका हाथ भी छोड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि मां, जो उसे रोक सकती थी, वह उसे प्रोत्साहित करती नजर आई।
ये भी पढ़ें: Dholpur News: धौलपुर में मानसून की झमाझम बारिश से लबालब हुए बांध, रामसागर बांध अपनी क्षमता से नौ इंच ऊपर
गनीमत रही कि इस पूरे काम में कोई हादसा नहीं हुआ, वरना एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बता दें कि तीन दिन पहले ही भरतपुर के कलेक्टर ने बरेठा बांध और अन्य जलाशयों का निरीक्षण कर लोगों से अपील की थी कि वे किसी भी तरह का जोखिम न लें। बावजूद इसके इन माता-पिता ने अपनी बेटी की जान को खतरे में डालने से भी गुरेज नहीं किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अब वीडियो के आधार पर माता-पिता की पहचान की जा रही है और प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।