{"_id":"688e6757c5115bd3ff025332","slug":"bodies-of-a-woman-her-son-and-her-nephew-found-lying-outside-closed-shops-bharatpur-news-c-29-1-mtr1002-435273-2025-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur News: बंद दुकानों के बाहर पड़े मिले महिला, बेटा और भांजे के शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur News: बंद दुकानों के बाहर पड़े मिले महिला, बेटा और भांजे के शव
विज्ञापन

मथुरा। घटना की जांच करती एफएसएल की टीम।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
भरतपुर। जिले के सेवर थाना क्षेत्र के कंजौली लाइन के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को दहला दिया। गांव में बंद पड़ी दुकानों के बाहर एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चे के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस तीनों की मौत के कारणों की जांच कर रही है।
घटना कंजौली लाइन के पास कुम्हेर रोड स्थित बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय के पास की है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानदार को कॉल कर सूचना दी कि दुकान के बाहर तीन लोगों के शव पड़े हैं। सूचना पाकर दुकानदार और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार, सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी, सेवर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सल्फास के पाउच बरामद किए हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं। जिससे संभावना है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी।
तीनों मृतकों की हुई पहचान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मृतका महिला अनीता उम्र (37) कुम्हेर के भटावली गांव की निवासी है। उसकी ससुराल हिंडौन के खेड़ा गांव में है। दूसरा शव मृतका के बेटे लेतेश (12) का है। मृतका के पति देवेन्द्र कर्नाटक में ठेकेदारी का काम करते हैं।
लेतेश उनका इकलौता बेटा था। इसके अलावा उनकी तीन बेटियां हैं। तीसरा शव शुभम (22) निवासी हिंडौन महू इब्राहिमपुर का है। यह मृतका का भांजा है। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीनों एक साथ यहां कैसे पहुंचे और तीनों के आत्महत्या करने की वजह क्या है।
3 दिन से लापता थे, पुलिस में गए तो कहा कल आना
तीनों शवों की शिनाख्त मृतका महिला के भाई दिगंबर सिंह ने की। उसने पुलिस को बताया कि अनीता अपनी ससुराल से 31 जुलाई की शाम 8.30 बजे लेतेश को डॉक्टर को दिखाने के लिए हिंडौन सिटी में गई थी। बेटे के हाथ में फेक्चर हो गया था। जब वह वापस नहीं लौटी तो एक अगस्त को थाना सदर हिंडौन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उसकी बहन के मोबाइल की लोकेशन डीग क्षेत्र में आई थी। इसके बाद भाई ने सभी जगह तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार देर शाम परिजन सेवर पुलिस थाना भी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सुबह आने के लिए बोल दिया था।
वीडियो वायरल: मौत से पहले महिला ने बताई आपबीती
महिला, उसके बेटे और भांजे की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला घटना स्थल पर मौत से पहले अपनी आपबीती बता रही है। वायर वीडियो में महिला ने कहा, मोए बदनाम करने की कोशिश नहीं करियो। मैं कही भजकर नहीं गई हूं। मैंने कोई गलत काम नहीं कियो है। मैं परेशान कर दी तुमने, मोसे तुम परेशान हैं। तुमने सबने गिरोह बना रखी है मोए मारने की और मेरो आदमी सही होतो तो मेरो संग देतो, भईयाएं धमकातो। मैं शर्म के मारे घर छोड़कर टिंमू की वजह से घर छोड़कर अपने बच्चे को लेकर निकल आई। टिंमू रात को आयो दारू पीकर और मेरे बच्चा और मोए धमकी दई। कोई को कई तो तुम दोनों को मार दूंगा। मैने बस्ती में कोई ते नहीं कही। इस सब का जिम्मेदार टिंमू है। कोई बदनाम नहीं करियों मैं कतई गलत नई, न हती, मैं अपनी जगह पर सही हूं। मैं दो दिन कल की आई हूं, मैंने मेरे दिन रोड पर काटे है बैठकर। न मैने कल से कुछ खाया, पियो, भूखी प्यासी बच्चा लेकर यहां हूं। यो मत जानियों भांजे लेकर भज गई। मेरो भांजा गलत नहीं है। इस मामले में सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी ने बताया कि अभी तक परिजन से पूछताछ नहीं हो सकी है। मामले में परिजन से पूछताछ एवं जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

Trending Videos
घटना कंजौली लाइन के पास कुम्हेर रोड स्थित बाबा लक्ष्मण दास महाविद्यालय के पास की है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकानदार को कॉल कर सूचना दी कि दुकान के बाहर तीन लोगों के शव पड़े हैं। सूचना पाकर दुकानदार और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार, सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी, सेवर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सल्फास के पाउच बरामद किए हैं, जिनमें से कुछ फटे हुए हैं और कुछ पैक हैं। जिससे संभावना है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी।
तीनों मृतकों की हुई पहचान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मृतका महिला अनीता उम्र (37) कुम्हेर के भटावली गांव की निवासी है। उसकी ससुराल हिंडौन के खेड़ा गांव में है। दूसरा शव मृतका के बेटे लेतेश (12) का है। मृतका के पति देवेन्द्र कर्नाटक में ठेकेदारी का काम करते हैं।
लेतेश उनका इकलौता बेटा था। इसके अलावा उनकी तीन बेटियां हैं। तीसरा शव शुभम (22) निवासी हिंडौन महू इब्राहिमपुर का है। यह मृतका का भांजा है। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीनों एक साथ यहां कैसे पहुंचे और तीनों के आत्महत्या करने की वजह क्या है।
3 दिन से लापता थे, पुलिस में गए तो कहा कल आना
तीनों शवों की शिनाख्त मृतका महिला के भाई दिगंबर सिंह ने की। उसने पुलिस को बताया कि अनीता अपनी ससुराल से 31 जुलाई की शाम 8.30 बजे लेतेश को डॉक्टर को दिखाने के लिए हिंडौन सिटी में गई थी। बेटे के हाथ में फेक्चर हो गया था। जब वह वापस नहीं लौटी तो एक अगस्त को थाना सदर हिंडौन में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उसकी बहन के मोबाइल की लोकेशन डीग क्षेत्र में आई थी। इसके बाद भाई ने सभी जगह तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार देर शाम परिजन सेवर पुलिस थाना भी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सुबह आने के लिए बोल दिया था।
वीडियो वायरल: मौत से पहले महिला ने बताई आपबीती
महिला, उसके बेटे और भांजे की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला घटना स्थल पर मौत से पहले अपनी आपबीती बता रही है। वायर वीडियो में महिला ने कहा, मोए बदनाम करने की कोशिश नहीं करियो। मैं कही भजकर नहीं गई हूं। मैंने कोई गलत काम नहीं कियो है। मैं परेशान कर दी तुमने, मोसे तुम परेशान हैं। तुमने सबने गिरोह बना रखी है मोए मारने की और मेरो आदमी सही होतो तो मेरो संग देतो, भईयाएं धमकातो। मैं शर्म के मारे घर छोड़कर टिंमू की वजह से घर छोड़कर अपने बच्चे को लेकर निकल आई। टिंमू रात को आयो दारू पीकर और मेरे बच्चा और मोए धमकी दई। कोई को कई तो तुम दोनों को मार दूंगा। मैने बस्ती में कोई ते नहीं कही। इस सब का जिम्मेदार टिंमू है। कोई बदनाम नहीं करियों मैं कतई गलत नई, न हती, मैं अपनी जगह पर सही हूं। मैं दो दिन कल की आई हूं, मैंने मेरे दिन रोड पर काटे है बैठकर। न मैने कल से कुछ खाया, पियो, भूखी प्यासी बच्चा लेकर यहां हूं। यो मत जानियों भांजे लेकर भज गई। मेरो भांजा गलत नहीं है। इस मामले में सीओ ग्रामीण आकांक्षा चौधरी ने बताया कि अभी तक परिजन से पूछताछ नहीं हो सकी है। मामले में परिजन से पूछताछ एवं जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।