{"_id":"68a88a78a16db1e606074547","slug":"two-sisters-found-unconscious-on-bharatpur-road-attacked-with-rods-and-sticks-by-stalkers-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: दो बहनों को बदमाशों ने लाठी-सरिया से पीटा, सड़क पर बेहोश मिलीं, 10 दिन से कर रहे थे पीछा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: दो बहनों को बदमाशों ने लाठी-सरिया से पीटा, सड़क पर बेहोश मिलीं, 10 दिन से कर रहे थे पीछा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Fri, 22 Aug 2025 08:49 PM IST
विज्ञापन
सार
भरतपुर के चीकसाना थाना क्षेत्र में दो बहनें सड़क किनारे बेहोश मिलीं। कार सवार बदमाशों ने लाठी और सरिया से उन पर हमला कर दिया। घायल बहनों का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती बहनें।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में गुरुवार देर शाम दो लड़कियां सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में मिलीं। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। देर रात उन्हें होश आया। इसके बाद दोनों लड़कियों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

Trending Videos
लाठी और सरिया से किया हमला
17 साल की नाबालिग लड़की ने बताया कि मैं और मेरी 18 साल की बड़ी बहन भरतपुर पढ़ने आते थे। कुछ लोग हमारा कुछ दिनों से पीछा कर रहे थे। हम दोनों बहनें शाम को घूमने जाते थे, तब भी वह लोग हमारा पीछा करते थे। गुरुवार शाम करीब 4 बजे जब हम घूमने के लिए जा रहे थे, तब कुछ लोगों ने हमारे आगे चार पहिया की गाड़ी लगा दी। गाड़ी में से 2 से 3 लोग निकले और उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। हम पर लाठी, सरिया से हमला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन को छीनकर भागे बदमाश
नाबालिग लड़की ने कहा कि मैं हमलावरों के सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगी। हमलावरों के पास दो कट्टे थे। उन्होंने मेरे पैर में लोहे के पाइप मारे हैं। जब मेरी बहन ने घर पर फोन करने के लिए फोन निकाला तो वह फोन को छीनकर भाग गए। वह लोग करीब 10 दिन से हमें परेशान कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
पुलिस कर रही जांच
एडिशनल एसपी शंकर लाल ने बताया कि चिकसाना थाना इलाके की दो लड़कियां आरबीएम अस्पताल में एडमिट हुई हैं। ऐसी सूचना मिली थी कि वह अज्ञात हैं। अस्पताल आकर देखा तो उनके मां-पिता साथ में थे। लड़कियों का कहना है कि उनके साथ मारपीट हुई है। उनका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा पहुंची सेना, तस्वीरें