{"_id":"68a35e44e11518ea480c6dad","slug":"bhilwara-crores-siphoned-off-in-the-name-of-political-donations-income-tax-raids-uncover-bogus-transactions-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: राजनीतिक चंदे की आड़ में करोड़ों का हेरफेर; बोगस ट्रांजेक्शन के मामले में आयकर विभाग ने की छापेमारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: राजनीतिक चंदे की आड़ में करोड़ों का हेरफेर; बोगस ट्रांजेक्शन के मामले में आयकर विभाग ने की छापेमारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 18 Aug 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
फर्जी राजनीतिक चंदे और बोगस ट्रांजेक्शन के मामले में आयकर विभाग द्वारा भीलवाड़ा और मुंबई में एक साथ मारे गए छापों में अहम दस्तावेज मिले हैं। इससे पहले विभाग ने इसी संदर्भ में 14 जुलाई को 150 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बाकलीवाल पिता-पुत्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पॉलिटिकल पार्टी बनाकर राजनीतिक चंदा लेने और बोगस ट्रांजेक्शन कराने के मामले में आयकर विभाग ने सोमवार को भीलवाड़ा और मुंबई में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने अकाउंटेंट कन्हैयालाल बाकलीवाल और उनके बेटे आशीष बाकलीवाल के ठिकानों पर छापे मारे और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया।

Trending Videos
सबसे पहले आईटी टीम ने मुंबई स्थित आशीष बाकलीवाल के ऑफिस पर दबिश दी। इसी दौरान दिल्ली और जयपुर से टीमें भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित कन्हैयालाल बाकलीवाल (50) के घर पर छापेमारी करने पहुंचीं। दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने घर में मौजूद कई अहम दस्तावेज खंगाले और कन्हैयालाल से पूछताछ भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयकर विभाग को आशंका है कि बाकलीवाल परिवार राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर फर्जी लेनदेन कर रहा था। टीम को संदेह है कि इन ट्रांजेक्शनों में करोड़ों रुपये का खुलासा हो सकता है। जांच में बाकलीवाल परिवार की भूमिका अहम मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Rajsamand: रॉयल्टी के बोझ से चरमराया मार्बल उद्योग, खदान मालिकों ने किया काम बंद, कल करेंगे कलेक्ट्री का घेराव
भीलवाड़ा में पिछले 35 दिनों में यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 14 जुलाई को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देश पर आयकर विभाग ने देशभर में करीब 150 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर रेड हुई थी। उसी अभियान की कड़ी में अब तक भीलवाड़ा में कुल पांच ठिकानों पर छापे डाले जा चुके हैं। इनमें दो अकाउंटेंट, एक राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो पदाधिकारी शामिल हैं। सोमवार को हुई कार्रवाई इस सिलसिले की पांचवीं रेड है।
कन्हैयालाल बाकलीवाल का ऑफिस महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र मार्ग रोड पर स्थित है, जो छापेमारी के दौरान बंद मिला। वहीं मुंबई में आशीष बाकलीवाल के ऑफिस से भी आईटी टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए। देर शाम तक विभाग की टीमें तलाशी और पूछताछ में जुटी रहीं। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही राजनीतिक चंदों और बोगस ट्रांजेक्शन के पूरे नेटवर्क की तस्वीर सामने आ पाएगी। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि यह छापेमारी करोड़ों रुपये के हेरफेर का बड़ा खुलासा कर सकती है।