{"_id":"688df1f4d7482850160ffb0a","slug":"bhilwara-elevated-road-construction-got-top-priority-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-3239112-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता, MP सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में व्यवस्था सुधारने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: एलिवेटेड रोड निर्माण को प्राथमिकता, MP सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में व्यवस्था सुधारने पर जोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 11:28 PM IST
सार
Bhilwara News: सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि डीपीआर की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जा चुका है और अब इसका शीघ्र फॉलोअप कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के ठोस प्रयास किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
एलीवेटेड रोड के निर्माण को मिली प्राथमिकता
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा शहर की यातायात समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद दामोदर अग्रवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अशोक कोठारी मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर, एडीएम सिटी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, यूआईटी, ट्रैफिक पुलिस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Trending Videos
ट्रैफिक जाम से राहत का होगा रास्ता साफ
बैठक में सबसे प्रमुख रूप से गायत्री आश्रम चौराहा से रिलायंस मॉल तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की प्रगति की समीक्षा की गई। लगभग 303 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एलिवेटेड रोड के लिए ट्रैफिक विजिबिलिटी रिपोर्ट को स्वीकृति मिल चुकी है। सांसद अग्रवाल ने बताया कि डीपीआर की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जा चुका है और अब इसका शीघ्र फॉलोअप कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह एलिवेटेड रोड भीलवाड़ा की यातायात व्यवस्था के लिए एक बड़ा समाधान सिद्ध होगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सड़क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: भीलवाड़ा में पहली बार निकलेगी 100 फीट की भव्य मनोकामना कांवड़ यात्रा, पूर्वांचल से है विशेष संबंध
शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों की होगी व्यवस्था
बैठक में दूसरा प्रमुख मुद्दा शहर के व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों की व्यवस्था का रहा। सांसद ने निर्देश दिए कि पुराने बस स्टैंड, गंगापुर तिराहा, अजमेर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा जैसे स्थानों पर जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइटें स्थापित की जाएं और जहां पहले से लाइटें हैं, वहां उन्हें सुनिश्चित रूप से चालू हालत में रखा जाए।
अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में चर्चा के दौरान यह सामने आया कि शहर में अनियमित और अनावश्यक रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकर लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। सांसद अग्रवाल ने निर्देश दिए कि ऐसे स्पीड ब्रेकरों की पहचान कर अभियान चलाकर उन्हें हटाया जाए। जहां ब्रेकर जरूरी हों, वहां मानक के अनुसार तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ही निर्माण किया जाए ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने पर भी चर्चा
भीलवाड़ा के भीड़भाड़ वाले मार्गों पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने पर भी बैठक में गंभीर विचार-विमर्श हुआ। निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक पुलिस और यूआईटी की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे कर ऐसे मार्गों की पहचान की जाएगी, जहां यह व्यवस्था लागू कर यातायात दबाव को कम किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Sirohi Crime: सिरोही में चाकू मारकर मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध
जल्द होगा कार्ययोजना का क्रियान्वयन
सांसद दामोदर अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को शीघ्र अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य भीलवाड़ा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था की ओर अग्रसर करना है। बैठक के अंत में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर आगामी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।