{"_id":"673f6219f03dc90ae902f0a7","slug":"bhilwara-minister-kanhaiyalal-said-prime-minister-modi-will-lay-the-foundation-stone-of-ercp-on-december-15-2024-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: मंत्री कन्हैयालाल का बड़ा एलान, बोले- प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को करेंगे ERCP का शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: मंत्री कन्हैयालाल का बड़ा एलान, बोले- प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को करेंगे ERCP का शिलान्यास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 21 Nov 2024 10:09 PM IST
सार
राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने भीलवाड़ा दौरे पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना राजस्थान के जल संसाधनों और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
विज्ञापन
मंच से संबोधित करते मंत्री कन्हैयालाल चौधरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुरुवार को अपने भीलवाड़ा दौरे पर बड़ा एलान किया। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे।
Trending Videos
इससे पूर्व मंत्री चैधरी ने मांडल कस्बे में आयोजित पीएमश्री राजकीय विद्यालय के राज्य स्तरीय 57वें विज्ञान मेले के समापन समारोह में भी शिरकत की। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ये होनहार छात्र भारत को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री चैधरी ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास राजस्थान के जल संसाधनों और विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।
एसडीएम थप्पड़ कांड दुर्भाग्यपूर्ण
मीडिया से बात करते हुए मंत्री कन्हैयालाल चैधरी ने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए, लेकिन जो दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सात सीटों पर भाजपा की जीत तय
मंत्री चैधरी ने हाल ही में सात सीटों पर हुए उपचुनावों को लेकर कहा कि सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत तय है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियां और भजनलाल सरकार के फैसले जनता के हित में हैं, जिससे लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इससे पूर्व भीलवाड़ा सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मंत्री कन्हैयालाल चैधरी का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और सांसद दामोदर अग्रवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया।
संगठन को दी बधाई
मंत्री चैधरी ने जिला संगठन की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सदस्यता अभियान में हुए अभूतपूर्व कार्यों के लिए संगठन को बधाई दी। उन्होंने जल संसाधनों की वर्तमान स्थिति और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, मनीष पालीवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।