सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: 5 youths roaming around trying to pass fake notes were arrested, 27 notes of Rs 200 recovered

Bhilwara News : नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे पांच युवक गिरफ्तार, दो सौ रुपये के 27 नोट बरामद किए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: प्रिया वर्मा Updated Sun, 27 Oct 2024 06:32 PM IST
सार

दीपावली की खरीददारी के बीच बाजार में नकली नोट चलाने की फिराक में बाजार में घूम रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 200 रुपये के करीब 27 नकली नोट बरामद किए हैं। 

विज्ञापन
Bhilwara News: 5 youths roaming around trying to pass fake notes were arrested, 27 notes of Rs 200 recovered
राजस्थान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में कारोई थाना पुलिस ने रविवार को नकली नोटों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 200 रुपये के 27 नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक नकली नोट चलाने की फिराक में भीलवाड़ा जिले में घूम रहे थे। फेस्टिव सीजन में दीपावली की खरीददारी के बीच नकली नोटों का बाजार में प्रसार रोकने के प्रयास में पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


भीलवाड़ा की कारोई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक एक ऑल्टो कार में 200 रुपये के नकली नोट लेकर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान गंगापुर की ओर से एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोककर उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की और तलाशी ली, जिसमें 200 रुपये के 27 नकली नोट और 2150 रुपये की असली करंसी बरामद की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने इस मामले में रवि निगम पिता ओमप्रकाश निगम  प्रद्युमन सिंह पिता रणजीत सिंह, गौतम सिंह पिता विक्रम सिंह, हर्षवर्धन सिंह पिता गजराज सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी निरुद्व किया गया है। सभी आरोपियों से नकली नोट कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां-कहां चलाने की योजना थी, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि फेस्टिवल सीजन में नकली नोटों के प्रसार की आशंका बनी रहती है। इसलिए खरीददारी करते समय नकली नोटों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कारोई थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि इन आरोपियों से पूछताछ में नकली करंसी के पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। 

कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगापुर की ओर से एक कार में कुछ लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए कार्रवाई की योजना बनाई। पुलिस ने हाईवे पर संदिग्ध कार को रोकने के लिए नाकाबंदी की। इस दौरान जैसे ही संदिग्ध कार पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन कार में बैठे लोगों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से नकली करंसी बरामद की गई। इस पूरे अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के सुपरविजन में किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed