{"_id":"67396f8b50e2376605090768","slug":"bhilwara-news-big-action-by-mangrop-police-two-smugglers-arrested-along-with-doda-sawdust-worth-21-lakh-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News : मंगरोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये के डोडा चूरा समेत दो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News : मंगरोप पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये के डोडा चूरा समेत दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 17 Nov 2024 09:52 AM IST
सार
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कल मंगरोप थाना पुलिस ने 21 लाख रुपये के डोडा चूरा समेत दो तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को मंगरोप थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक बिना नंबर के टाटा टेम्पो में बने गुप्त चेंबर से 141 किलो 890 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 21 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नेशनल हाईवे-48 पर मंडपिया स्टेशन के निकट नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की टाटा पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक नाकाबंदी को तोड़ते हुए अजमेर रोड की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके वाहन को रोका और उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जोधपुर निवासी उमाराम (25) पुत्र भगाराम और राधेश्याम (22) पुत्र जोगाराम के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में टालमटोल रवैया अपनाया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। टेम्पो की ट्रॉली में एक गुप्त चेंबर मिला, जिसमें डोडा चूरा छिपा हुआ था, जिसका वजन 141 किलो 890 ग्राम निकला।
पुलिस ने डोडा चूरा और वाहन को जब्त कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी विवेक हरसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में कांस्टेबल शांतिलाल, सुरेश कुमार, सचिन, दिनेश कुमार, रूप सिंह, राजकुमार और भगवानलाल शामिल थे।
इसके बाद भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार की जागरूकता और सतर्कता से समाज को नशामुक्त बनाने में मदद मिलेगी।