{"_id":"683836ba23b22ce34f006f4c","slug":"bhilwara-news-mother-and-two-year-old-son-died-after-being-hit-by-a-dumper-in-bhilwara-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आए मां और दो वर्षीय बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आए मां और दो वर्षीय बेटे की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 29 May 2025 03:58 PM IST
सार
यह हादसा तेज बारिश के दौरान हुआ जब परिवार इलाज करवाकर लौट रहा था। सड़क पर फिसलन और डंपर की तेज रफ्तार ने जानलेवा स्थिति पैदा कर दी। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।
विज्ञापन
हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के मांडल चैराहे पर बुधवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मां और दो वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार करेड़ा निवासी लादू लाल रैगर अपनी पत्नी रेखा देवी और दो वर्षीय पुत्र मुकेश के साथ बाइक पर सवार होकर भीलवाड़ा से करेड़ा लौट रहे थे। उनका बेटा बीमार था और उसका इलाज कराने के बाद यह परिवार लौट रहा था। शाम करीब साढ़े 7 बजे जब वे मांडल-भीलवाड़ा चैराहे पर पहुंचे, उसी दौरान बारिश हो रही थी और सड़क पर पानी जमा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने आगे चल रही इस बाइक को टक्कर मार दी। बारिश के कारण फिसलन होने से तीनों सड़क पर गिर पड़े। डंपर का अगला हिस्सा मां-बेटे के ऊपर से गुजर गया। दो वर्षीय मासूम मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेखा देवी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। वहीं, लादू लाल को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद मचा कोहराम
इस दर्दनाक हादसे के बाद चैराहे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गए और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। एंबुलेंस 108 के पायलट प्रभु प्रजापत मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी, फिर भी उसने स्पीड कम नहीं की। सड़क पर जमा पानी में गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक सवारों पर चढ़ गई।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर छात्र का मिला क्षतविक्षत शव, 28 मई को आया था दसवीं बोर्ड का रिजल्ट
पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलते ही मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया। डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग बोले, चैराहे पर हो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मांडल चैराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब है और यहां भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है। लोग आए दिन लापरवाह ड्राइविंग के कारण जान गंवा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस चैराहे पर स्थाई रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए और भारी वाहनों की गति पर निगरानी के लिए कैमरे और गति नियंत्रण उपकरण लगाए जाएं।
ये भी पढ़ें- 'पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए से जुड़े सभी की होगी जांच', जासूसी मामले में बोले गजेंद्र सिंह शेखावत
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया है। लादू लाल रैगर की आंखों के सामने उसकी पत्नी और दो साल का बेटा दुनिया छोड़ गए। घायल अवस्था में वह सड़क पर पत्नी और बेटे को गोद में लिए बिलखता रहा। यह मंजर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों को नम कर गया।