सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News: Tension Grips Jahazpur After Youth’s Death, Markets Shut, Jal Vihar Procession Postponed

Bhilwara News: जहाजपुर में युवक की मौत के बाद तनाव बरकरार, बाजार बंद, जल विहार का बेवाण कार्यक्रम स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: प्रिया वर्मा Updated Sat, 05 Jul 2025 01:18 PM IST
सार

शुक्रवार रात एक कार से ठेले को लगी मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद के बाद जहाजपुर में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच जल विहार के बेवाण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। संभावना है कि तनाव को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस भी नहीं निकाला जाए।

विज्ञापन
Bhilwara News: Tension Grips Jahazpur After Youth’s Death, Markets Shut, Jal Vihar Procession Postponed
गुस्साए लोगों से समझाइश करते विधायक गोपीचंद मीणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार रात को कार और ठेले की टक्कर के बाद कार चालक  सीताराम कीर की हत्या के मामले ने शनिवार को और गंभीर रूप ले लिया। कस्बे में बाजार बंद रहे और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। एहतियातन प्रशासन ने कस्बे में 10 थानों का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है।

Trending Videos


पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह कस्बे में ही डेरा डाले हुए हैं। भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु भी यहां पहुंच गए हैं। विधायक गोपीचंद मीणा ने एकत्र भीड़ से समझाइश कर प्रशासन से मांग की है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बात की है। विधायक मीणा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना से बहुत आहत हूं। समग्र हिंदू समाज की भावनाओं को समझते हुए, उनकी मांगों को न्याय दिलाने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन



ये भी पढ़ें: Bhilwara News: ठेले से कार की टक्कर पर भड़का विवाद, कार चालक की पीट-पीटकर हत्या, छावनी में तब्दील हुआ कस्बा

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और आम जनता का आक्रोश अब भी थमा नहीं है। अस्पताल में मृतक को श्रद्धांजलि देने और न्याय की मांग करने वालों की भीड़ जुटने लगी है। इस तनावपूर्ण माहौल का असर धार्मिक आयोजनों पर भी पड़ा है। आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बन गई थी।

दरअसल जहाजपुर में आज 10 माह बाद भगवान पितांबरराय जी के जल विहार कार्यक्रम के तहत बेवाण को निजधाम मंदिर ले जाने की योजना थी। यह बेवाण पिछले 10 महीनों से कल्याण राय जी मंदिर में रखा हुआ है। गौरतलब है कि बीती 14 सितम्बर 2024 को जलझूलनी एकादशी के दिन जब बेवाण को जामा मस्जिद मार्ग से ले जाया जा रहा था, तब उस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसके बाद समग्र हिंदू समाज की मांगों के तहत बेवाण को मंदिर में ही रोक दिया गया था। बेवाण संघर्ष समिति व पुलिस के मध्य वार्ता के बाद तीन दिन पूर्व बेवाण को समारोहपूर्वक आज वापस ले जाया जाना तय था लेकिन कल यह वारदात होने से अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस भी जहाजपुर में नहीं निकाला जाएगा, ऐसी संभावना बन रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए लगातार संवाद कर रहे हैं और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। फिलहाल जहाजपुर कस्बा छावनी में तब्दील हो चुका है और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है और हालातों पर नजर रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed