{"_id":"6848485928426e17aa0fc0a9","slug":"bhilwara-news-youth-died-after-falling-from-roof-accident-happened-while-cleaning-tank-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: छत से गिरने से युवक की मौत, परिजनों में मातम; टंकी की सफाई के दौरान हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: छत से गिरने से युवक की मौत, परिजनों में मातम; टंकी की सफाई के दौरान हुआ हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 10 Jun 2025 08:29 PM IST
सार
Bhilwara News: पुलिस ने बताया कि कालू लाल सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर की छत पर पानी की टंकी की सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से सीधे नीचे जा गिरा। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छोटी हरणी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर की छत पर पानी की टंकी की सफाई कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
Trending Videos
कोतवाली पुलिस के अनुसार, कालू लाल (22) पिता लादू लाल जाट निवासी छोटी हरणी सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपने घर की छत पर पानी की टंकी की सफाई कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से सीधे नीचे जा गिरा। गिरने के बाद वह अचेत अवस्था में पड़ा रहा। परिजनों ने जब देखा तो तुरंत उसे भीलवाड़ा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Alwar News: लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय के पास दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत; महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। कालू लाल की असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने परिवार को ढांढस बंधाया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कालू लाल एक मेहनती और व्यवहारिक युवक था। उसकी आकस्मिक मौत से सभी स्तब्ध हैं।
स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार छत पर काम करते समय पर्याप्त सुरक्षा उपायों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण हादसों से बचा जा सके। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह हादसा अनियंत्रित होकर गिरने से हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: सहकारी बैंक के बकायादार ऋणियों के लिए राहत, एकमुश्त समझौता योजना 30 जून 2025 तक