सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara Slap Controversy Suspended SDM Claims Deepika Is His Legal Wife Calls Viral Rumors False

पेट्रोल पंप थप्पड़कांड विवाद: निलंबित SDM बोले- दीपिका मेरी वैध पत्नी, सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहें झूठी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 25 Oct 2025 04:17 PM IST
सार

Bhilwara Slap Controversy: सीएनजी पंप विवाद में निलंबित आरएएस छोटूलाल शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि दीपिका उनकी वैध पत्नी हैं और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातें झूठी हैं। शर्मा ने खुद को पीड़ित बताया और कहा कि उनके खिलाफ गलत माहौल तैयार किया गया है।
 

विज्ञापन
Bhilwara Slap Controversy Suspended SDM Claims Deepika Is His Legal Wife Calls Viral Rumors False
निलंबित आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा के जसवंतपुरा स्थित सीएनजी पंप पर हुए विवाद और मारपीट के बाद निलंबित आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी है। शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपिका व्यास उनकी वैध पत्नी हैं और वर्ष 2024 में दोनों ने विवाह किया था।

Trending Videos

 
पत्नी को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का खंडन
शर्मा ने बताया कि उनकी पहली पत्नी पूनम से वे पहले ही कानूनी रूप से तलाक ले चुके हैं। पहली पत्नी से हुए उनके दोनों बच्चे भीलवाड़ा के एक स्कूल में पढ़ते हैं और उनके साथ ही रहते हैं। वहीं, दीपिका से विवाह के दो माह पूर्व उनका एक बेटा हुआ है। शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाएं न केवल उनकी निजी छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि उनके परिवार की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘पत्नी की तस्वीरें गलत इरादे से ली गईं’
घटना के दिन के बारे में शर्मा ने बताया कि वे दीपावली का पहला त्योहार मनाने घर लौट रहे थे, जब उनकी कार की गैस कम हो गई। इसी वजह से वे जसवंतपुरा सीएनजी पंप पर रुके। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने जानबूझकर उनकी गाड़ी की बजाय दूसरी गाड़ी में फ्यूल भरना शुरू कर दिया, जिससे विवाद बढ़ा। शर्मा का आरोप है कि पंप के कुछ कार्मिकों ने उनकी पत्नी की गलत इरादे से तस्वीरें खींचीं और अभद्र टिप्पणियां कीं। विरोध करने पर हाथापाई और मारपीट हुई। शर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी बीच-बचाव के लिए आईं तो उस समय मेरे मुंह से खून निकल रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर उसी वीडियो को एडिट कर मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया।


 
दीपिका व्यास ने भी दी अपनी सफाई
शर्मा की पत्नी दीपिका व्यास ने बताया कि घटना के दौरान एक कर्मचारी बार-बार उनकी ओर देख रहा था और मोबाइल से तस्वीरें ले रहा था। जब उन्होंने इसकी शिकायत पति से की, तो मामला बढ़ गया। दीपिका ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अभद्र व्यवहार का विरोध किया, जिसके बाद झगड़ा हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने पति के साथ हैं और जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे आधा सच दिखाते हैं।
 
निजी जीवन बना चर्चा का विषय
सीएनजी पंप पर हुए ‘थप्पड़ कांड’ के बाद आरएएस शर्मा की निजी जिंदगी सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गई है। बताया जा रहा है कि शर्मा के परिवार में कुल पांच बच्चे हैं- पहली पत्नी से दो, दूसरी पत्नी से एक बेटा और उनके दिवंगत भाई की दो संतानें, जिनकी परवरिश की जिम्मेदारी दीपिका संभाल रही हैं। शर्मा पहले प्रतापगढ़ में पदस्थापित थे और सप्ताहांत पर परिवार से मिलने भीलवाड़ा आते थे। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है, जिससे वे अब परिवार के साथ नहीं रह पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: 'गहलोत राजनीति तो कर सकते हैं, लेकिन रणनीति में फेल', बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़
 
‘मैं कानून का आदमी हूं, सच्चाई सामने लाऊंगा’
शर्मा ने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सोच-समझकर छवि खराब करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि मैं कानून का आदमी हूं, किसी के साथ अन्याय नहीं करूंगा और न ही सहूंगा। सच्चाई सामने लाऊंगा। शर्मा ने दावा किया कि घटनास्थल का पूरा वीडियो उनके पास है, पर सोशल मीडिया पर केवल एक हिस्सा वायरल कर गलत नैरेटिव बनाया गया है।
 
पुलिस जांच जारी, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
रायला थाने में दर्ज प्रकरण में दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा निलंबन आदेश जारी होने के बाद शर्मा की सेवा का भविष्य अब जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों पर निर्भर करेगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बयानों ने इस पूरे विवाद को और अधिक संवेदनशील बना दिया है।

यह भी पढ़ें- पुष्कर मेला 2025: एक करोड़ की घोड़ी ‘नगीना’ बनी आकर्षण का केंद्र, चाल और कद-काठी पर मुग्ध हुए पशुप्रेमी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed