सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara Weather News: Heavy rain disrupts life, double alert issued

Bhilwara Weather News: झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, कई मार्ग बंद, डबल अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 02 Jul 2025 04:44 PM IST
सार

मौसम विभाग ने भीलवाड़ा जिले के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में जिले के कई क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

विज्ञापन
Bhilwara Weather News: Heavy rain disrupts life, double alert issued
नदी का बढ़ा जलस्तर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा जिले में मानसून ने मंगलवार देर रात से जोर पकड़ लिया है। बुधवार को भी जिलेभर में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। नदियां-नाले उफान पर आ गए हैं और कई जगहों पर सड़कों पर पानी बहने से मार्ग बंद हो गए हैं। जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में गोवटा और सिंगोली क्षेत्र में देवलिया बांध छलक गए हैं। वहीं बरुंदनी-बड़लियास के बीच बहने वाली बेड़च नदी में चार फीट तक पानी बह रहा है, जिससे भीलवाड़ा-बरुंदनी मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिया पर बहाव के कारण बड़लियास थाना पुलिस को मौके पर जाप्ता तैनात करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण बड़लियास और बरुंदनी के बीच संपर्क टूट गया है।

Trending Videos


भीलवाड़ा शहर में बुधवार को दिन में ही अंधेरा छा गया। सुबह से ही रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इसके चलते मौसम में ठंडक घुल गई, लेकिन कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों को जलजमाव से दिक्कत हुई। मौसम विभाग ने भीलवाड़ा जिले के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में जिले के कई क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिजौलिया क्षेत्र में बुधवार सुबह तक लगातार 15 घंटे तक जारी रही, जिसमें 110 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके कारण क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं। पलकी नदी की पुलिया पर पानी बहने से केसरगंज मोहल्ले का मुख्य कस्बे से संपर्क टूट गया है। रेवा नदी में भी तेज बहाव बना हुआ है। बारिश से प्राकृतिक सौंदर्य भी निखर उठा है। प्रसिद्ध मेनाल झरना, भड़क, भड़किया, मेनाल और सेवन फॉल्स झरनों के तेज वेग और आसपास की हरियाली पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं, लेकिन दूसरी ओर किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में पानी भर जाने से खरीफ फसल की बुवाई प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर पहले से बोए गए बीज भी पानी में गलने लगे हैं। जिले के प्रमुख गोवटा बांध की रपट चालू हो चुकी है। वहीं, प्रसिद्ध मेनाल का झरना भी तेज बहाव में चल रहा है। प्रशासन और पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है और लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed