Bhilwara News: रत्नाकर ग्रुप पर डीजीजीआई का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर DGGI की टीम ने छापेमारी की। ग्रुप द्वारा 30-40 करोड़ की टैक्स चोरी का अंदेशा है। ग्रुप पर फर्जी बिलिंग, हवाला ट्रांजैक्शन और बिना जीएसटी बिल के कारोबार करने आरोप हैं।
विस्तार
भीलवाड़ा में गुरुवार को सरिया बनाने वाले प्रतिष्ठित रत्नाकर ग्रुप पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर से आई अलग-अलग टीमों ने ग्रुप के गांधीनगर स्थित ऑफिस, प्लांट, फैक्ट्री और डायरेक्टरों के घरों पर एक साथ छापेमारी की। यह ऑपरेशन दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा।
बताया जा रहा है कि डीजीजीआई टीम को रत्नाकर ग्रुप के खिलाफ 30 से 40 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की पुख्ता जानकारी मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि ग्रुप ने बिना बिल के बड़े पैमाने पर कारोबार किया और जयपुर की एक फर्म के जरिए फर्जी बिलिंग व क्लियरेंस सर्विस का इस्तेमाल किया। छापेमारी के दौरान रत्नाकर ग्रुप के गांधीनगर ऑफिस और प्लांट के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। गेट बंद कर दिए गए और आने-जाने वालों की आवाजाही रोक दी गई। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही भीलवाड़ा के कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया।
महावीर ट्रेडिंग कंपनी से लिंक
जांच में यह भी सामने आया कि ग्रुप ने जयपुर की महावीर ट्रेडिंग कंपनी के जरिए फर्जी बिलिंग और क्लियरेंस सर्विस ली थी। बता दें, DGGI जयपुर पहले ही महावीर ट्रेडिंग कंपनी पर 706 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
और कंपनियां भी जांच घेरे में
डीजीजीआई की टीम जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डाटा की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में रत्नाकर ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है और भीलवाड़ा की अन्य कंपनियां भी जांच के दायरे में आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: मेरा बेटा PM मोदी का पायलट, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गिरेबान पकड़कर चालक को धमकाया, नशे में भी था


ये भी पढ़ें: साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?