सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Rajasthan News: Advika Sharma of Bhilwara won gold medal for the second time in national badminton

Rajasthan News: भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय बैडमिंटन में लगातार दूसरी बार जीता स्वर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Thu, 21 Nov 2024 10:14 PM IST
सार

पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित अंडर-14 एसजीएफआई नेशनल्स में भी अद्विका और उनकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इस वर्ष उन्होंने अंडर-17 वर्ग में खेलते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की।

विज्ञापन
Rajasthan News: Advika Sharma of Bhilwara won gold medal for the second time in national badminton
ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी अद्विका शर्मा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा की अद्विका शर्मा ने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में अद्विका ने सीबीएसई वेलफेयर गर्ल्स अंडर-17 बैडमिंटन टीम का हिस्सा रहते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Trending Videos


इस प्रतियोगिता में टीम ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया और फाइनल में महाराष्ट्र को मात देकर खिताब अपने नाम किया। अद्विका और उनकी टीम की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम की अधिकांश खिलाड़ी अभी भी अंडर-14 आयु वर्ग में आती हैं। उन्होंने ऊंची श्रेणी (अंडर-17) में खेलते हुए यह शानदार सफलता हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन




लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं अद्विका
अद्विका शर्मा ने लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान बैडमिंटन के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित अंडर-14 एसजीएफआई नेशनल्स में भी अद्विका और उनकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इस वर्ष उन्होंने अंडर-17 वर्ग में खेलते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की।




राजस्थान बैडमिंटन संघ ने दी बधाई
अद्विका की इस शानदार उपलब्धि पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मनोज दासोत और कोचिंग हेड अतुल गुप्ता ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने अद्विका की मेहनत, लगन और प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए इसे राजस्थान बैडमिंटन के लिए प्रेरणादायक बताया।

भीलवाड़ा के लिए गर्व का क्षण
अद्विका शर्मा की इस उपलब्धि ने भीलवाड़ा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उनकी इस सफलता पर स्थानीय खेल जगत और समाज में खुशी की लहर है। अद्विका ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि यदि जुनून और मेहनत हो तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। अद्विका की यह उपलब्धि न केवल भीलवाड़ा बल्कि पूरे राजस्थान के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम करेगी। उम्मीद है कि वे भविष्य में भी अपने खेल से नई ऊंचाइयां छूती रहेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed