सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara: Smugglers opened fire on police in Shahpura, jawans narrowly escaped, search operation intensified

Bhilwara News: शाहपुरा में तस्करों ने पुलिस पर की गोलियों की बौछार, बाल-बाल बचे जवान, सर्च अभियान तेज किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 03 Jun 2025 12:58 PM IST
सार

शाहपुरा-भीम हाईवे पर पुलिस और डीएसटी टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी और भाग निकले। फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और तस्करों की तलाश जारी है।

विज्ञापन
Bhilwara: Smugglers opened fire on police in Shahpura, jawans narrowly escaped, search operation intensified
पुलिस व डीएसटी टीम पर तस्करों ने की फायरिंग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में तस्करों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार मध्य रात शाहपुरा-भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई, जिसमें तस्करों ने पुलिस और डीएसटी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Trending Videos


शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य के अनुसार पुलिस की डीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुरा क्षेत्र से तस्कर अफीम व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गुजरने वाले हैं। इसी के तहत सोमवार रात करीब 11.30 बजे शाहपुरा-भीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलियाकला थाना क्षेत्र के अरवड़ चौराहे के समीप स्थित पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। इसकी भनक लगते ही वहां से गुजर रहे अज्ञात तस्करों ने पुलिस और डीएसटी की टीम पर अचानक चार राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और खुद को सुरक्षित रखा, जिससे किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई लेकिन तस्कर इस हमले के बाद वाहन समेत फरार होने में सफल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य, डिप्टी ओमप्रकाश विश्नोई सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह के सुपरविजन में सभी 6 टीमें तस्करों की तलाश में क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही हैं। इलाके में वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Hanumangarh News: संपर्क पोर्टल 2.0 की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर सख्त, कई अधिकारियों को नोटिस

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब तस्करों ने पुलिस पर हमला किया हो। पूर्व में भी तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने के लिए हिंसक तरीकों का सहारा लेते रहे हैं। करीब चार साल पहले भीलवाड़ा जिले के रायला और कोटड़ी थाना क्षेत्र में तस्करों द्वारा नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की गई थी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह घटना अब भी पुलिस महकमे की स्मृतियों में ताजा है।

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से अफीम की खेती होती रही है। इन क्षेत्रों में तैयार अफीम को तस्कर चोरी-छिपे भीलवाड़ा के रास्ते मारवाड़ व अन्य जिलों और राज्यों तक पहुंचाते हैं। अफीम के साथ-साथ डोडा चूरा की तस्करी भी बड़े पैमाने पर होती है। पुलिस के अनुसार गर्मी के मौसम में यह तस्करी और तेज हो जाती है क्योंकि अफीम की कटाई का यही समय होता है।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस को सतर्क कर दिया है। तस्करों के पास मौजूद आधुनिक हथियार, उनकी तैयारी और दुस्साहस पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। पुलिस ने तस्करों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं और सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय मुखबिरों की सहायता से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस पर भी हमला हो सकता है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी? क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को अब इस चुनौती का सामना करते हुए तस्करी और अपराध की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed