सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   the MLA called the mosque illegal and demanded its removal In Jahazpur

Bhilwara: जहाजपुर में राम रेवाड़ी पर मस्जिद से पथराव, विधायक ने मस्जिद को अवैध बताते हुए हटाने की मांग की

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 15 Sep 2024 07:14 AM IST
सार

Bhilwara: शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को जलझूलनी एकादशी पर राम रेवाड़ियों की निकल रही शोभायात्रा पर जामा मस्जिद के बाहर पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद विधायक गोपीचंद मीणा की अगुवाई में मस्जिद के पास धरना प्रारंभ कर दिया, जिसमें रात में महिलाएं भी शामिल हुई। तीन दौर की वार्ता हुई। देर रात धरना समाप्त कर दिया गया।

विज्ञापन
the MLA called the mosque illegal and demanded its removal In Jahazpur
दुकान में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जहाजपुर में राम रेवाड़ी पर मस्जिद से पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस बीच जामा मस्जिद के सदर को नगर पालिका जहाजपुर की ओर से नोटिस जारी कर अगले 24 घंटों में स्वामित्व, निर्माण स्वीकृति तथा पट्टा संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। विधायक ने इसे अवैध बताते हुए बुलडोजर से इसे तोड़ने की बात तक कही थी। रात में नगर पालिका की ओर से बस स्टेंड के पास समुदाय विशेष की कुछ केबीनों को अतिक्रमण मानकर जेसीबी से हटवा दिया है। इस दौरान बाईपास के पास दो केबीनों को कुछ युवाओं द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।

Trending Videos


शाहपुरा एसपी राजेश कांवट ने बताया कि 10 जनों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कस्बे के हालात तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

राम रेवाड़ियों की शोभायात्रा पर शनिवार दोपहर में जामा मस्जिद के बाहर अचानक पथराव हो गया। किले से आ रहे भगवान के बेवाण के ऊपर जैसे ही पथराव हुआ मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मौके पर ही बेवाण को रोक दिया गया। सूचना मिलने पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान शहर के सभी बाजार भी बंद हो गए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की यहां मांग कर डाली। 


सूचना मिलने पर शाहपुरा एसपी राजेश कुमार कांवत व एएसपी चंचल मिश्रा मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश शुरू की। लगातार तीन बार वार्ताओं का दौर चला और देर रात को पुलिस द्वारा 10 आरोपियों को हिरासत में लेने व नगर पालिका प्रशासन द्वारा मौके से अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद मामला शांत हुआ। कस्बे में हालात अभी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस जाता तैनात किया गया है।

रात में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजेश कांवट के साथ ही अजमेर के आईजी पुलिस ओमप्रकाश भी वहां पहुंच गये तथा हालात का जायजा लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये है। विधायक गोपींचद मीणा ने देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर धरना समाप्त करने की बात की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सारा प्रकरण संज्ञान में डाल दिया है। अब सीएमओं के निर्देशन में जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed