सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bundi: The centuries old tradition of 'Tani Chadne' was performed in Haripura village during Rathyatra

Bundi: रथयात्रा पर हरिपुरा गांव में निभाई गई तनी चढ़ाने की सदियों पुरानी परंपरा, इस बार सूखे का संकेत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 27 Jun 2025 02:36 PM IST
सार

ग्रामीणों का मानना है कि यह परंपरा पिछले अनुभवों पर आधारित है और वर्षों से उनके मानसून पूर्वानुमान में सहायक रही है। यह परंपरा जहां एक ओर मौसम का संकेत देती है, वहीं दूसरी ओर गांव में एकता, सहयोग और सामाजिक सामंजस्य का संदेश भी देती है।

विज्ञापन
Bundi: The centuries old tradition of 'Tani Chadne' was performed in Haripura village during Rathyatra
रथयात्रा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के हरिपुरा गांव में रथयात्रा के अवसर पर 'तनी चढ़ाने' की परंपरा इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाई गई। रियासतकाल से चली आ रही यह अनोखी परंपरा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि ग्रामीणों के लिए आगामी मानसून की स्थिति का अनुमान लगाने का भी माध्यम है।

Trending Videos

हर वर्ष भगवान चारभुजानाथ के मंदिर प्रांगण में पुरुष-महिलाओं की भारी भीड़ एकत्र होती है। वैदिक मंत्रोच्चार और यज्ञ-हवन के बीच यह परंपरा संपन्न होती है, जिसमें सूत से बनी लगभग 50 फीट लंबी रस्सी को दो बच्चों के गले में डालकर 25-25 फीट की दूरी पर खड़ा किया जाता है। इसके बाद रस्सी को बीच में एक नुकीले सरिये से तान दिया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी, सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिमी वर्षा दर्ज

जब रस्सी में तनाव आता है, तो उसका झुकाव और स्थिति यह संकेत देती है कि मौसम कैसा रहेगा। इस बार रस्सी नदी की दिशा में नुकीले सरिए से छूते हुए टाइट हुई, जिसे ग्रामीणों ने अल्पवृष्टि यानी कम बारिश का संकेत माना। इससे गांव में चिंता का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों का मानना है कि यह परंपरा पिछले अनुभवों पर आधारित है और वर्षों से उनके मानसून पूर्वानुमान में सहायक रही है। यह परंपरा जहां एक ओर मौसम का संकेत देती है, वहीं दूसरी ओर गांव में एकता, सहयोग और सामाजिक सामंजस्य का संदेश भी देती है। हर साल रथयात्रा के दिन यह परंपरा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ निभाई जाती है और गांव के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन का एक अहम हिस्सा बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed