Bundi News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की मौत; तीन बच्चे हुए अनाथ
Bundi News: बूंदी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद तीन मासूम बच्चे अपने माता-पिता की छाया से वंचित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...।
विस्तार
बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को चकनाचूर कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर कुम्हला बालाजी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हादसे ने उनके तीन मासूम बच्चों को अनाथ कर दिया।
कोटा से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रजलावता गांव निवासी दिनेश रेगर (32) पुत्र सत्यनारायण सोमवार को अपनी पत्नी गीता को इलाज के लिए कोटा लेकर गया था। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि कुम्हला बालाजी के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: ‘भजनलाल शर्मा तो हम सबको सूट करते हैं, हम क्यों विरोध करेंगे?’, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पास के खेतों में काम कर रहे किसान आवाज सुनकर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने घायल दंपति की मदद की और तुरंत दबलाना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस घायलों को लेकर हिंडोली अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बूंदी रेफर किया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दिनेश ने वहीं दम तोड़ दिया। पत्नी गीता को कोटा रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
दबलाना थाना पुलिस ने बताया कि मृतक दंपति नैनवां थाना क्षेत्र के रजलावता गांव के निवासी थे। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजलावता पंचायत के सरपंच रामस्वरूप बीडर और ग्रामीण कमलेश नागर ने बताया कि दिनेश नैनवां सब्जी मंडी के पास मोची की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके तीन छोटे बच्चे-एक बेटी और दो बेटे हैं। अब ये मासूम बच्चे अपने माता-पिता की छाया से वंचित हो गए हैं और बिलकुल बेसहारा हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Banswara News: ‘भाषाई विवाद संविधान के खिलाफ, मराठी नहीं बोलने पर मारपीट असहनीय’, पीएम मोदी के भाई ने कहा