सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bundi News: A girl living in a live-in partnership committed suicide by consuming poison

Bundi News: लिव-इन पार्टनरशिप में रह रही युवती ने जहर खाकर दी जान, पहला पति कर रहा था परेशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Sun, 20 Jul 2025 10:23 AM IST
सार

बूंदी जिले के बड़ा नयागांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 25 वर्षीय खुशबू ने पूर्व पति की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और छह महीने से कुलदीप सिंह के साथ रह रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

विज्ञापन
Bundi News: A girl living in a live-in partnership committed suicide by consuming poison
खुशबू की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती अपने पहले पति द्वारा लगातार परेशान किए जाने से तंग आ चुकी थी।

Trending Videos


एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि मृतक युवती की पहचान खुशबू (25) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली थी। खुशबू पिछले 6 महीने से बड़ा नयागांव (बूंदी) निवासी कुलदीप सिंह उर्फ रवि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुलदीप के अनुसार वह दुबई में नौकरी करता था और सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती खुशबू से हुई थी। 6 महीने पहले दुबई से लौटने के बाद, कुलदीप खुशबू से मिला और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- विद्यार्थियों से अनैतिक कृत्य करने के आरोप में शिक्षक बर्खास्त, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

पहले पति की प्रताड़ना से थी परेशान?
कुलदीप ने बताया कि खुशबू नोएडा में ऑनलाइन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। उस दौरान उसे पता चला कि खुशबू ने पांच साल पहले टीकम नाम के एक लड़के से लव मैरिज की थी, जो सरकारी नौकरी में है। टीकम और खुशबू काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन टीकम लगातार खुशबू को फोन करके धमकाता और परेशान करता था। इस प्रताड़ना से खुशबू काफी परेशान रहती थी। खुशबू की मौसी ने भी बताया कि खुशबू ने घर से भागकर लव मैरिज की थी, जिसके बाद से उसके परिवार ने पांच साल से उससे रिश्ता खत्म कर रखा था।

पिता ने शिकायत दर्ज कराई
कुलदीप ने बताया कि 17 जुलाई को वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। थोड़ी देर बाद खुशबू ने उसे फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और उसे तुरंत घर आने को कहा। जब कुलदीप घर पहुंचा, तो खुशबू उल्टियां कर रही थी और उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। कुलदीप को खुशबू के पास जहर की पुड़िया भी मिली। वह तुरंत खुशबू को अचेत हालत में बूंदी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान 18 जुलाई की रात को खुशबू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता रामनिवास ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुलदीप ने ही फोन करके बेटी के जहर खाने की सूचना दी थी। परिजनों के आने के बाद युवती का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed