{"_id":"684a4ee47b7eee11790e48a0","slug":"accused-arrested-with-illegal-weapon-single-barrel-cap-gun-bundi-news-c-1-1-noi1383-3051109-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: तालेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: तालेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Thu, 12 Jun 2025 09:57 AM IST
सार
बूंदी जिले में अवैध हथियार और अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने सभी थानों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत तालेड़ा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस की बंदूक के साथ पकड़ा है।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले में अवैध हथियारों व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभी थानाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में तालेड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त व अवैध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र गोपीलाल खटीक (उम्र 55), निवासी लक्ष्मीपुरा, थाना तालेड़ा को एक नाली टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
बिना लाइसेंस मिली बंदूक, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि आरोपी के पास बंदूक रखने का कोई वैध अनुज्ञापत्र नहीं था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बंदूक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह, बूंदी भेज दिया गया है।
Trending Videos
टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
तालेड़ा थानाधिकारी अजीत बगडोलिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त व अवैध गतिविधियों की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र गोपीलाल खटीक (उम्र 55), निवासी लक्ष्मीपुरा, थाना तालेड़ा को एक नाली टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
बिना लाइसेंस मिली बंदूक, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि आरोपी के पास बंदूक रखने का कोई वैध अनुज्ञापत्र नहीं था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बंदूक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह, बूंदी भेज दिया गया है।