सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Adopt yoga for a healthy life- Minister of State for Energy Hiralal Nagar*

Bundi News: बूंदी में गूंजा योग का संदेश, 3000 लोगों ने लिया स्वस्थ जीवन का संकल्प

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Sat, 21 Jun 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

बूंदी जिले में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम के तहत पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में करीब 3000 लोगों ने भाग लिया।

Adopt yoga for a healthy life- Minister of State for Energy Hiralal Nagar*
योग करते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को बूंदी जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पुरानी धानमंडी, लंका गेट पर हुआ जिसमें करीब 3000 लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
loader
Trending Videos


ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने योग को जीवन की कला बताते हुए कहा कि योग न केवल तन को स्वस्थ करता है, बल्कि मन को भी शांत करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से प्रतिदिन एक घंटा योग करने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी का संबोधन, योग फोर निरोगी बूंदी का प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रवर्तक आचार्य पतंजलि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
योग फोर निरोगी बूंदी की टीम ने एडवांस योग प्रदर्शन किया, जिसके बाद डॉ. सुनील कुशवाह के निर्देशन में 11 प्रशिक्षकों की टीम ने सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया, जिसमें प्रार्थना, चालन क्रियाएं, योगासन, कपालभाती, प्राणायाम, ध्यान और संकल्प शामिल थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: चोरों ने फिर चटकाए दो घरों के ताले, नौ लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

योग साहित्य का विमोचन व जनजागरूकता की शपथ
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. सुनील कुशवाह ने नशा मुक्ति और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से चलाए जा रहे “योगा एट हेरिटेज बूंदी” अभियान की योग पुस्तिका और साहित्य का विमोचन किया।

जिलेभर में पंचायत स्तर तक हुआ आयोजन
जिले के सभी पांच ब्लॉक मुख्यालयों और 184 पंचायत मुख्यालयों पर भी योग दिवस का आयोजन धूमधाम से हुआ, जिसमें जनसहभागिता उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर, एएसपी उमा शर्मा समेत जिला स्तर के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed