{"_id":"6850595bdb84642dd10e1003","slug":"bundi-will-get-its-first-flyover-construction-will-be-done-at-a-cost-of-rs-5530-crore-bundi-news-c-1-1-noi1383-3068883-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi: जल्द ही बनेगा शहर का पहला फ्लाईओवर, 55.30 करोड़ की राशि स्वीकृत, गेण्डोली-कापरेन सड़क चौड़ीकरण भी मंजूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi: जल्द ही बनेगा शहर का पहला फ्लाईओवर, 55.30 करोड़ की राशि स्वीकृत, गेण्डोली-कापरेन सड़क चौड़ीकरण भी मंजूर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बून्दी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Tue, 17 Jun 2025 08:19 AM IST
विज्ञापन
सार
बून्दी में जल्दी ही शहर का पहला फ्लाईओवर बनने जा रहा है। क्षेत्र के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से इसके लिए केंद्र की ओर से 55.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बून्दी को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। शहर में यातायात की जटिल समस्या को दूर करने और सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए बून्दी के पहले फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 55.30 करोड़ की स्वीकृति केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि के तहत प्राप्त हुई है। इसके साथ ही गेण्डोली-कापरेन सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए भी 48.78 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
यह फ्लाईओवर स्टेट हाईवे-29 पर बत्ती सर्किल से माटूंदा रोड वाया नैनवा रोड तक बनेगा। 950 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा यह फ्लाईओवर शहर के व्यस्ततम हिस्सों में जाम से निजात दिलाने में सहायक होगा। इसके साथ ही 400 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी अप्रोच सड़कों का भी निर्माण प्रस्तावित है। इस फ्लाईओवर के बनने से बूंदी से खटखड़, लाखेरी, नैनवा, रायथल और केशवरायपाटन जैसे इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों को निर्बाध और तेज़ आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 18 जून को राजसमंद यात्रा, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
फ्लाईओवर के साथ-साथ जिले में एक और महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को भी स्वीकृति मिली है। यह सड़क गेण्डोली-झालीजी का बराना-काली तलई-बोर्डा माल-कापरेन मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से संबंधित है। इस मार्ग की कुल लंबाई 11.70 किलोमीटर है और इसके लिए 48.78 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह सड़क गेण्डोली से पीपल्या गांव तक बजरंग घाटी, मंडपुर, सुसाडिया होते हुए जाएगी।