{"_id":"684fea30c3b544f9fc0c04ca","slug":"in-the-last-11-years-new-dimensions-of-development-have-been-established-in-every-region-of-the-country-minister-of-state-for-energy-bundi-news-c-1-1-noi1383-3065688-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: 'सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य', मंत्री हीरालाल नागर बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: 'सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य', मंत्री हीरालाल नागर बोले
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य है।के जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। वे सोमवार को नैनवां उपखंड के जजावर गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending Videos
किसानों और गरीबों को राहत की बात
मंत्री नागर ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं और स्वच्छ भारत अभियान से गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगी है। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि फिलहाल किसानों को केंद्र सरकार से 6,000 और राज्य सरकार से 3,000 रुपये की वार्षिक सहायता मिल रही है। आने वाले समय में इसमें और वृद्धि की जाएगी, ताकि किसानों को और राहत मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में नए नाम उजागर, उदयपुर के CDEO ने 10 लाख में खरीदी थी बेटे के लिए वर्दी
देश की सुरक्षा और विकास की दिशा में मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना
हीरालाल नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और आर्थिक स्थिति में आए सुधार की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राजस्थान की तरक्की के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नीतियों की तारीफ
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व को मजबूत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है और हर वर्ग को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अंत में नागर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा, तहसीलदार राम राय मीणा, सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. सामर, अधीक्षण अभियंता के. के. शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी उपस्थित रहे।