सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bundi: Injured Panther Tied with Leash for Selfies by Insensitive Locals, Rescued in Time by Forest Department

Bundi News: घायल पैंथर के गले में पट्टा डालकर सेल्फी लेते रहे संवेदनहीन लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Tue, 24 Jun 2025 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन फूल सागर क्षेत्र में बीमार एवं घायल पैंथर के आबादी में पहुंचने पर कुछ संवेदनहीन लोग उसके गले में पट्टा डालकर सेल्फी लेते रहे।

Bundi: Injured Panther Tied with Leash for Selfies by Insensitive Locals, Rescued in Time by Forest Department
- फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सोमवार को एक घायल एवं बीमार मादा पैंथर आबादी के निकट पहुंच गई। पैंथर की हरकतों को देखकर आसपास तमाशबीनों की भीड़ जुट गई और लोग बेबस एवं लाचार पैंथर को पालतू कुत्ते की तरह बांधकर वीडियो बनाने लगे। 
loader
Trending Videos


दोपहर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर किसी ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा मौके पर पंहुचे तथा लोगों को बड़ी मशक्कत से पैंथर से दूर किया। वे होमगार्ड जवान विक्रम गुर्जर व ग्रामीणों के सहयोग से हिम्मत दिखाते हुए पैंथर को बिना ट्रेंकुलाइज किए सिर पर कपड़ा डालकर बाइक से ही लेकर नाके तक आए। बाद में रेंज ऑफिस के केम्पर में पिंजरा रखकर पैंथर को तत्काल कोटा चिड़ियाघर ले जाया गया। घटनाक्रम में रेस्क्यू टीम प्रभारी बुद्धराज सिंह हाड़ा के साहस एवं तत्परता से पैंथर की जान बच गई तथा समय पर उपचार शुरू हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Sikar News: अजीतगढ़ में चारे से भरा ट्रक पलटा, मासूम समेत तीन की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

पैंथर का इलाज करने वाले चिकित्सक विलासराव गुल्हाने के अनुसार पैंथर के सिर व आंखों पर करंट लगने की आशंका है। पैंथर को दिखाई देना बंद होने के कारण उसके इधर-उधर टकराने, कांटों और गड्ढे आदि में गिरने से उसे कई जगह चोट आई है। पैंथर काफी कमजोर भी हो गया है। चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर उसे बचाने के प्रयास तेज कर दिए है।

पूर्व मानद वन्यजीव वार्डन पृथ्वी सिंह राजावत ने कहा कि जिले में टाइगर रिजर्व बनने के बाद वन्यजीवों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में ग्रामीणों व आमजन को वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। मूक प्राणियों के संकट में होने की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को देना हर नागरिक का कानूनन दायित्व है। वन्यजीवों के साथ खिलवाड़ करना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

रामगढ़ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमित कनोजिया का घटना को लेकर कहना है कि टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पैंथर के घायल होने की सूचना मिलते ही 15 मिनट में स्टाफ पंहुच गया था और तत्काल वन्यजीव को रेस्क्यू कर कोटा इलाज के लिए भेजा गया है। टीम के पंहुचने से पहले कुछ लोगों द्वारा पैंथर के साथ सेल्फी लेने व गले में कपड़ा बांधकर घुमाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं इस मामले को जांच में लिया है।

 

video

video- फोटो : credit

 

video

video- फोटो : credit

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed