{"_id":"684a4789f4f24a75e0028841","slug":"police-took-prompt-action-in-the-liquor-salesman-murder-case-arrested-2-accused-in-6-hours-search-for-the-remaining-continues-bundi-news-c-1-1-noi1383-3051104-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: बूंदी जिले में शराब सेल्समैन की हत्या; दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: बूंदी जिले में शराब सेल्समैन की हत्या; दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Thu, 12 Jun 2025 09:36 AM IST
सार
बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में शराब सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के विरोध में परिजनों ने हाईवे जाम किया था। पुलिस की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले शराब दुकान के सेल्समैन ओम प्रकाश मेहरा पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान कोटा एमबीएस अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके विरोध में बुधवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दौसा-लालसोट मेगा हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने दिया परिजनों को आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केशवराय पाटन डीवाईएसपी आशीष कुमार भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। डीवाईएसपी भार्गव ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस ने दिया परिजनों को आश्वासन
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार रात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केशवराय पाटन डीवाईएसपी आशीष कुमार भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
- गिरिजेश नंदन (51), पुत्र जगन्नाथ प्रसाद सैन, निवासी ग्राम अडीला
- लोकेश कुमार मेघवाल उर्फ लेखराज (26), पुत्र रामलाल मेघवाल, निवासी अडीला, थाना कापरेन
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 को आएंगे बांसवाड़ा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारियां
दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। डीवाईएसपी भार्गव ने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।