{"_id":"6887b271ac21bd39860543e0","slug":"sadar-police-arrested-a-criminal-with-a-reward-of-50-thousand-rupees-who-was-absconding-in-5-cases-of-robbery-dacoity-and-murder-bundi-news-c-1-1-noi1383-3222440-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: पुलिस ने कसा शिकंजा, 50 हजार का इनामी बदमाश हिरासत में, लूट-डकैती और हत्या के मामलों में था फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: पुलिस ने कसा शिकंजा, 50 हजार का इनामी बदमाश हिरासत में, लूट-डकैती और हत्या के मामलों में था फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Tue, 29 Jul 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार
सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट, डकैती, हत्या, नकबजनी और चोरी जैसे कुल 5 मामलों में फरार चल रहा था।

photo
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस मुख्यालय और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी और उद्घोषित अपराधी करणनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट, डकैती, हत्या, नकबजनी और चोरी जैसे कुल 5 मामलों में फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कोटा रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत की गई। सदर थाना अधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Jhalawar: झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कालीसिंध सहित कई बांधों के गेट खुले, प्रशासन अलर्ट पर
एसपी मीणा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधियों और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी की गई। अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार की निगरानी में किया गया। सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

Trending Videos
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई कोटा रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देश पर दो दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत की गई। सदर थाना अधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jhalawar: झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कालीसिंध सहित कई बांधों के गेट खुले, प्रशासन अलर्ट पर
एसपी मीणा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधियों और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में यह गिरफ्तारी की गई। अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में और वृत्ताधिकारी अरुण कुमार की निगरानी में किया गया। सदर थानाधिकारी रमेशचंद आर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम दिया।