{"_id":"68a8b3cb0b7c6e5c1e00a606","slug":"two-accused-of-a-deadly-knife-attack-on-a-youth-were-arrested-a-minor-was-detained-knife-and-motorcycle-were-confiscated-bundi-news-c-1-1-noi1383-3317317-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bundi News: दोस्त का झगड़ा सुलझाने गया युवक खुद लपेटे में आया, बदमाशों ने चाकू मारा, दो आरोपी हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi News: दोस्त का झगड़ा सुलझाने गया युवक खुद लपेटे में आया, बदमाशों ने चाकू मारा, दो आरोपी हिरासत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी
Published by: बूँदी ब्यूरो
Updated Sat, 23 Aug 2025 08:06 AM IST
सार
चाकू से हमले की वारदात में बूंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली पुलिस ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।
Trending Videos
कोतवाली थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनमोल गुर्जर उर्फ रोनक 19 अगस्त को अपनी बहन को कोचिंग छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान शिव कॉलोनी स्थित राज राइस मिल के पास उसका दोस्त मयंक कुछ युवकों से बहस कर रहा था। जब अनमोल ने बहस रोकने की कोशिश की तो आरोपी ईशु नायक और बब्बी सोलंकी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, वहीं तीसरे आरोपी साहिल ने मुक्कों से मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बेरहम ससुराल: बहू को घर से निकाला, छह महीने बाद बुलाया और मारपीट कर तोड़ा पैर, बच्चा भी छीना; जानें मामला
हमलावरों ने अनमोल के पेट और कमर पर चाकू से वार किए और उसकी सोने की चेन भी तोड़ ली। लोगों के शोर मचाने पर तीनों आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए। लोगों ने घायल अनमोल को मयंक ने अस्पताल पहुंचाया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर थाना अधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।