सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Various programs were organized on the 784th foundation day of Chhoti Kashi BundiSearch for this on Google

Rajasthan: बूंदी स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों की छटा, गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना से हुई शुरूआत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Tue, 24 Jun 2025 04:38 PM IST
सार

Bundi: जिला कलेक्टर ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बूंदी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आमजन के लिए पुरातत्व विभाग के अधीन स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
Various programs were organized on the 784th foundation day of Chhoti Kashi BundiSearch for this on Google
बूंदी स्थापवा दिवस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूंदी के 784वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत गढ़ गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।

Trending Videos


कार्यक्रम के शुभारंभ पर पंडित विश्वनाथ द्वारा शहनाई की मधुर स्वर लहरियों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने पूजा में भाग लिया। साथ ही जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीना, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, संजय लाठी, पुरुषोत्तम पारीक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक आरती कर शहर की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला कलेक्टर ने सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बूंदी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आमजन के लिए पुरातत्व विभाग के अधीन स्मारकों में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

'पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ' अभियान शुरू
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सर्किट हाउस स्थित बेटी गौरव उद्यान में “पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ” अभियान की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई। जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीना, सभापति सरोज अग्रवाल और सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने पीपल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जामुन, शीशम, करंज, नीम, शहतूत और सहजन जैसे पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। साथ ही आमजन से अधिकाधिक पौधे लगाकर बूंदी को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने का आग्रह किया गया।

पढ़ें: प्रेम-प्रसंग में युवक की पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में; जानें

राजकीय संग्रहालय में चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन
स्थापना दिवस के अवसर पर सुखमहल स्थित राजकीय संग्रहालय में फोटो एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीना और नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में बूंदी की ऐतिहासिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें गढ़ पैलेस, रानीजी की बावड़ी, चौरासी खंभों की छतरी, सुखमहल, भीमलत जलप्रपात और चित्रशाला की झलकियां प्रमुख रहीं। साथ ही स्थानीय चित्रकारों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग्स ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। चित्रों में हाड़ी रानी, स्थानीय अभ्यारण्य, लोक कलाकारों और पारंपरिक संस्कृति की झलक दिखाई गई।

इस अवसर पर रानीजी की बावड़ी, सुखमहल और चौरासी खंभों की छतरी परिसर में लोक कलाकारों ने कालबेलिया, कच्छी घोड़ी और घूमर जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में संजय लाठी, राजकुमार दाधीच, नंदप्रकाश शर्मा, सर्वदमन शर्मा, नारायण मंडोवरा, के. सी. वर्मा, जे. पी. त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed