Chittorgarh News: निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ से फैला आक्रोश, डूंगला में बाजार बंद कर जताया विरोध
चित्तौड़गढ़ के डूंगला में निर्माणाधीन शिव मंदिर में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। डूंगला बस स्टैंड पर टायर जलाकर नारेबाजी की गई।

विस्तार

मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जानकारी मंगलवार सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर स्थल पर एकत्र हो गए। लोगों ने देखा कि निर्माणाधीन मंदिर की संरचना को क्षतिग्रस्त किया गया है। यह वही मंदिर है, जिसमें कुछ समय पहले सहकारिता मंत्री गौतम दक की मौजूदगी में मूर्ति की स्थापना की गई थी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नरेश मीणा को थप्पड़ कांड में राहत, हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट की कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल मीणा, बड़ी सादड़ी डिप्टी एसपी देशराज कुलदीप, मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
सहकारिता मंत्री गौतम दक भी स्वयं अपने गृह क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पर हुई ऐसी घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच ग्रामीणों और संगठनों के पदाधिकारी डूंगला बस स्टैंड पर जुटे और आक्रोश प्रकट करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में टीमें जुटाई गई हैं।
चितौड़गढ़ जिले के डूंगला स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
चितौड़गढ़ जिले के डूंगला स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
चितौड़गढ़ जिले के डूंगला स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन