Chittorgarh News: रद्दी की आड़ में हो रही थी तस्करी, एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार
नारकोटिक्स विभाग ने रद्दी की आड़ में छुपाकर ले जाया जा रहा 20 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये है।

विस्तार

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल की गुप्त सूचना के आधार पर की गई। टीम ने संदिग्ध ट्रक की सघन निगरानी के बाद उसे अरोली टोल प्लाजा पर रोककर तलाशी ली। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने रद्दी कागजों के बैगों के नीचे अवैध डोडा चूरा छिपा रखा था।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: सूने मकान में चोरी करने घुसे दो चोर, ग्रामीणों ने घेरा डाला, रंगे हाथों पकड़े गए बदमाश
तलाशी के दौरान ट्रक कंटेनर में कुल 2051.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसे ट्रक सहित जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें। जानकारी देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ टीम ने इससे दो दिन पहले ही ट्रैक्टर की ट्रॉली में छिपाकर ले जाया जा रहा 88 किलो डोडा चूरा पकड़ा था। दोनों मामलों से यह स्पष्ट होता है कि मादक पदार्थ तस्करी की गतिविधियों पर विभाग लगातार नजर रखे हुए है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की कार्रवाई
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की कार्रवाई